निसान का फ्री एसी चेक-अप कैंप हुआ शुरू, मिलेंगे ये ढेरों फायदे
प्रकाशित: अप्रैल 17, 2023 09:57 am । सोनू । निसान मैग्नाइट 2020-2024
- 175 Views
- Write a कमेंट
कंपनी एसी सर्विस पर लैबर चार्ज में 20 प्रतिशत की छूट भी दे रही है
- ग्राहक इस चेकअप कैंप में फ्री टॉप वॉश का फायदा भी ले सकते हैं।
- निसान पांच साल के कवरेज के साथ प्री-मेंटेनेंस पैकेज भी ऑफर कर रही है।
- यह फ्री सर्विस कैंप 15 जून तक चलेगा।
गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में सफर के दौरान कार में एसी चलाने की जरूरत पड़ने लग गई है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए निसान ने अपने ग्राहकों के लिए फ्री एसी चेक-अप सर्विस कैंप का आयोजन किया है। यह सर्विस कैंप देशभर में कंपनी की ऑथोराइड डीलरशिप पर 15 अप्रैल से शुरू हो चुका है जो 15 जून 2023 तक आयोजित किया जाएगा।
इस सर्विस कैंप के तहत एसी सर्विस के लैबर चार्ज पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, और वैल्यू एडेड सर्विसेस पर 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है। निसान के अनुसार उसके प्रशिक्षित टेक्निशियन 20 तरह के चेकअप करेंगे, जिनमें एसी सिस्टम, एक्सटीरियर और इंटीरियर, अंडरबॉडी, और रोड टेस्ट शामिल है। सर्विस कैंप के दौरान बिना किसी चार्ज के टॉप वॉश भी की जाएगी।
निसान इस दौरान एक प्री-मेंटेनेंस पैकेज भी ऑफर करेगी जिसमें पांच साल तक के कवरेज के साथ कैशलेस मेंटेनेंस शामिल होगा। किक्स एसयूवी के बंद होने के बाद अब निसान की भारत में केवल एक कार मैग्नाइट बिक्री के लिए उपलब्ध है। यहां आप निसान के भारत को लेकर फ्यूचर प्लान के बारे में पढ़ सकते हैं।