English | हिंदी
निसान टेरानो स्पोर्ट लॉन्च, कीमत 12.22 लाख रूपए
प्रकाशित: मई 08, 2018 04:54 pm । raunak । निसान टेरानो
- 21 Views
- Write a कमेंट
निसान ने टेरानो का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसे टेरानो स्पोर्ट नाम से पेश किया गया है। इसकी कीमत 12.2 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह एक्सएल (ओ) वेरिएंट पर बेस है।
निसान टेरानो स्पोर्ट की खासियतें…
- टेरानो स्पोर्ट को ड्यूल-टोन कलर में पेश किया गया है। रूफ और पिलर को ब्लैक कलर में रखा गया है, वहीं हुड, डोर और फ्रंट फेंडर पर रेड पट्टियां दी गई हैं। निसान टेरानो स्पोर्ट केवल व्हाइट कलर शेड में उपलब्ध है।
- डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइट और व्हील आर्च क्लेडिंग को स्टैंडर्ड रखा गया है। रेग्यूलर टेरानो और रेनो डस्टर में इन्हें ऑप्शनल रखा गया है।
- केबिन में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ दी गई है।
- नए मैट, रेड हाइलाइटर के साथ दिए गए हैं।
- बाकी सभी फीचर एक्सएल (ओ) वेरिएंट से लिए गए हैं। इस लिस्ट में नेविगेशन सपोर्ट करने वाला 7.0 रेनो मीडियानव2 टचस्क्रीन, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाहरी शीशे और 16 इंच के मशीन व्हील समेत कई फीचर शामिल हैं।
निसान टेरानो स्पोर्ट केवल एक डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। इस में एक्सएल (ओ) वेरिएंट वाला 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 85 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।
यह भी पढें : क्या भारत में दस्तक देगी निसान की ये शानदार कार ?
was this article helpful ?