टोल प्लाजा पर फिर शुरू हुई वसूली, अब पहले से पांच फीसदी ज्यादा लगेगा शुल्क
संशोधित: अप्रैल 21, 2020 06:51 pm | सोनू
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
कोरोना वायरस के चलते इस समय पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। हालांकि सरकार ने 20 अप्रैल से कुछ सर्विस को फिर से शुरू कर दिया है, जिससे नेशनल हाईवे पर फिर से आवागमन तेज होने लगा है। इसी को देखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने टॉल प्लाजा पर फिर से वसूली शुरू कर दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के मिनिस्टर ने 24 मार्च से लगे देशव्यापी लॉकडाउन के बाद टोल प्लाजा को कुछ समय के लिए फ्री कर दिया था, जिससे आपातकाल सेवाओं में लगे लोगों को सहूलियत मिल सके।
इस बार टोल प्लाजा पर पहले से ज्यादा शुल्क लिया जा रहा है। नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ ही नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर शुल्क को पांच फीसदी बढा दिया गया है।
यह भी पढ़ें : कोरोनावायरस अपडेट: संकट की इस घड़ी में कुछ राहत देगी ये खबर
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कॉंग्रेस (एआईएमटीसी) ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए टोल वसूली को कुछ समय के लिए निरस्त करने की मांग की है। एआईएमटीसी ने कहा है कि टोल वसूली के चलते जरूरी वस्तुओं की आपूर्ती और कीमतें प्रभावित हो सकती हैं।
एआईएमटीसी के अनुसार भारत में मौजूद 85 प्रतिशत ट्रांपोर्टरों के पास एक से पांच गाड़ियां हैं, वहीं 65 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो खुद ही अपनी गाड़ी चलाते हैं। ऐसे में एमआईएमटीसी ने भारत सरकार से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को टोल शुल्क लेने की बजाय रियायत देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : मंदी से जूझती ऑटो इंडस्ट्री ने सरकार के सामने लगाई गुहार, कहा जीएसटी में की जाए कटौती
0 out ऑफ 0 found this helpful