टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई नई टोयोटा कैमरी
संशोधित: दिसंबर 17, 2018 11:48 am | dinesh | टोयोटा कैमरी 2019
- 21 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा अपनी सातवीं जनरेशन केमरी को भारत में बंद कर चुकी है। इसके बाद से ही आंठवी जनरेशन केमरी के लॉन्च किए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। हाल ही में आंठवी जनरेशन केमरी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे जनवरी 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। देखने में यह थाईलैंड में बिकने वाली केमरी से मिलती-जुलती नज़र आती है।
ग्लोबल मार्केट में केमरी के आंठवे-जन मॉडल को 2017 में पेश कर दिया गया था। थाईलैंड में इसे अक्टूबर 2018 में लॉन्च किया गया। डिज़ाइन के लिहाज़ से, थाईलैंड में बिकने वाला मॉडल की फ्रंट डिज़ाइन ग्लोबल केमरी से थोड़ी अलग है। हालांकि कार के फ्रंट बम्पर और फोग लैप को छोड़ कार की बाकि स्टाइलिंग इसके ग्लोबल मॉडल के जैसी ही है।
हमें कार के इंटीरियर की झलक नहीं मिल पाई, परन्तु उम्मीद है यह भी थाई-स्पेक केमरी के समान ही होगा। हालांकि भारतीय केमरी में बेज-ब्लैक कलर की ड्यूल-टोन अपहोल्स्टरी दिए जाने की उम्मीद है। वहीं, थाईलैंड मॉडल में ब्लैक-ब्राउन अपहोल्स्टरी मिलती है। नई केमरी में टोयोटा का नया 'ह्यूमन मशीन इंटरफ़ेस', 10-इंच का हेड-अप-डिस्प्ले, 7 इंच का मल्टी-इनफार्मेशन डिस्प्ले (एम.आई.डी.) और 8 इंच का टचस्क्रीन इनफटाइंमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसे फीचर दिए जाएंगे।
ग्लोबल मार्केट में केमरी तीन पॉवरट्रेन में उपलब्ध है। इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल, 2.5 लीटर पेट्रोल और 2.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन विकल्प शामिल हैं। केमरी का 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस आता है। यह इंजन 167 पीएस की पावर और 199 एमएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसका 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन 209 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।केमरी हाइब्रिड मे 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलता है, जो सयुंक्त रूप से 211 पीएस की पावर देता है। भारत में इसे 2.5 लीटर पेट्रोल और 2.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन विकल्प के साथ उतारे जाने की उम्मीद हैं।
कार की कीमत से जुडी कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। उम्मीद है नई केमरी की कीमत पुरानी केमरी के समान ही होगी। सांतवी जनरेशन केमरी की कीमत 37.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। लॉन्च के बाद भारत में इसका मुकाबला होंडा एकॉर्ड हाइब्रिड, स्कोडा सुपर्ब और फॉक्सवेगन पसाट से होगा।
यह भी पढें : कोरोला एल्टिस से कितनी अलग है नई कोरोला, जानिये यहां