• English
    • Login / Register

    टेस्ला मॉडल वाय भारत में हुई स्पॉट,इन स्पायशॉट्स में देखिए इसके एक्सटीरियर की तस्वीरें

    संशोधित: अप्रैल 21, 2025 06:11 pm | भानु

    65 Views
    • Write a कमेंट

    भारत में टेस्ला का आना तय ही माना जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने नौकरियां निकालना भी शुरू कर दिया है और हाल ही में इसके टेस्ट किए जा रहे मॉडल्स को हमारी सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है। हाल ही में भारत में नया टेस्ला मॉडल वाय भारी कवर के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। पिछली बार भी मॉडल वाय को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था मगर इस बार पहली बार इसका फेसलिफ्ट मॉडल स्पॉट हुआ है जिसे टेस्ट किया जा रहा था। 

    माना जा रहा है कि भारत में ये टेस्ला का पहला मॉडल हो सकता है जो बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। स्पाय शॉट्स में क्या कुछ आया नजर? जानिए आगे:

    क्या कुछ आया नजर?

    Tesla Model Y

    जैसा कि देखा जा सकता है मॉडल वाय कार भारी कवर के साथ टेस्ट की जा रही है मगर इसके ​कुछ डिजाइन एलिमेंट्स को देखा जा सकता है। इसमें स्लीक एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं जो एक लाइटबार के जरिए एकदूसरे से कनेक्ट हो रहे हैं। इसमें दी गई छोटी सी एलईडी हेडलाइट्स डीआरएल के नीचे पोजिशन की गई है और इनकी हाउसिंग की साइड में एयर इंसर्ट्स दिए गए हैं। एक इलेक्ट्रिक कार होने के नाते मॉडल वाय में ग्रिल नहीं दी गई है मगर इसमें बंपर की तरफ एयर डैम दिए गए हैं जो महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स को ठंडा रखने का काम करेंगे। 

    Tesla Model Y Side

    इसका साइड प्रोफाइल भी काफी ज्यादा कवरिंग के साथ नजर आया है मगर आप इसमे शार्प ओआरवीएम्स और फ्रंट फेंडर पर प्लास्टिक ट्रिम देख सकते हैं। मॉडल वाय मे फ्लश टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं जिससे इसके साइड प्रोफाइल को क्लीन लुक मिल रहा है। इसमें अलॉय व्हील्स भी देखे जा सकते हैं मगर इनमें एयरो कवर नहीं देखे गए हैं जो कि इसके फाइनल प्रोडक्शन मॉडल में नजर आए थे। 

    Tesla Model Y Rear

    टेस्ला मॉडल वाय के रियर में भी कनेक्टेड लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं और नंबर प्लेट के उपर ही स्किड प्लेट दी गई है जिससे मॉडल वाय को दमदार लुक मिल रहा है। मॉडल वाय की रियर विंडो के चारो ओर पतले बेजेल्स दिए गए हैं जिससे इस ईवी को एक यूनीक अपीयरेंस मिल रही है। 

    टेस्ला मॉडल वाय: संभावित फीचर्स और सेफ्टी

    Tesla Model Y Cabin

    इसके किसी भी स्पाय शॉट्स में इंटीरियर नजर नहीं आया है मगर माना जा रहा है इसमें ग्लोबल मॉडल वाला ही सेटअप दिया जा सकता है जो काफी मिनि​मल्स्टिक है और सिंगल या ड्युअल टोन केबिन थीम मे उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें तो इस टेस्ला इलेक्ट्रिक कार में  डैशबोर्ड पर 15.4-इंच की टचस्क्रीन के साथ ड्राइवर के आर्मरेस्ट के बैक साइड पर 8-इंच रियर स्क्रीन दी जा गई है। इसके अलावा इसमें एंबिएंट लाइटिंग,पैनोरमिक ग्लास रूफ,दो वायरलेस फोन चार्जर और हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स  भी दिए गए हैं।  

    सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो मॉडल वाय में एडीएएस फीचर्स दिए जाएंगे जो इस इलेक्ट्रिक कार को ऑटोनॉमस ड्राइव करने में मदद करेंगे और ब्रेकिंग,एक्सलरेशन और स्टीयरिंग जैसे एक्शन भी परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा इस क्लास की कार में आप मल्टीपल एयरबैग्स,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और फ्रंट एवं रियर पार्किंग सेंसर के साथ साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स होने की उम्मीद कर सकते हैं। 

    पावरट्रेन

    अमेरिका में इलाकों के अनुसार मॉडल वाय में सिंगल बैटरी पैक या दो बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए जा रहे हैं। टेस्ला ने इसके पावर और टॉर्क आउटपुट के साथ साथ बैटरी कैपेसिटी की जानकारी नहीं दी गई है। आप इसका स्पेसिफिकेशन जरूर यहां देख सकते हैं:

    वेरिएंट 

    स्टैंडर्ड 

    लॉन्ग रेंज

    मोटर की संख्या एवं ड्राइवट्रेन

    1 (रियर व्हील ड्राइव) 

    1 (रियर व्हील ड्राइव)/2 (ऑल व्हील ड्राइव) 

    एक्सलरेशन(0-100 किलोमीटर प्रति घंटे) 

    5.9 सेकंड्स 

    5.6 सेकंड्स/4.8 सेकंड्स 

    क्लेम्ड रेंज (डब्ल्यूएलटीपी)

    500 

    622 किलोमीटर/568 किलोमीटर  

    कंपेरिजन

    लॉन्च के बाद टेस्ला मॉडल वाय का भारत मे मुकाबला हुंडई आयोनिक 5,वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज,वोल्वो सी40 रिचार्ज,बीवायडी सीलायन 7 और किआ ईवी 6 जैसी इलेक्ट्रिक कारों से रहेगा। 

    इमेज सोर्स

    was this article helpful ?

    टेस्ला मॉडल वाई पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on टेस्ला मॉडल वाई

    space Image

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience