तस्वीरों से जानिए कैसा है 12 लाख रुपये वाला महिंद्रा स्कॉपियो एस3+ वेरिएंट
प्रकाशित: फरवरी 26, 2021 01:38 pm । भानु
- 6.7K Views
- Write a कमेंट
- महिंद्रा स्कॉर्पियो के वेरिएंट लाइनअप में शामिल हुए नए बेस वेरिएंट S3+ की प्राइस रखी गई है 11.99 लाख रुपये
- डीलरशिप्स तक पहुंचने लगी है इस वेरिएंट की खेप
- अनपेंटेड बंपर, स्टील व्हील, मैनुअल ओआरवीएम, बेसिक स्टीयरिंग व्हील्स और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
- 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है इस वेरिएंट में जो 140 पीएस से 120 पीएस पर किया गया है डी-ट्यून
- 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के बजाए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का दिया गया है इस वेरिएंट में
महिंद्रा ने हाल ही में स्कॉर्पियो एसयूवी के वेरिएंट लाइनअप में नया बेस वेरिएंट शामिल किया है जो काफी अफोर्डेबल है। इस नए एस3 प्लस वेरिएंट की प्राइस 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है जिससे अब स्कॉर्पियो गाड़ी की शुरूआती कीमत 70,000 हजार रुपये तक कम हो गई है। इस तरह अब ये कार मार्केट में फिर से पॉपुलर हो जाएगी। चलिए नजर डालते हैं महिन्द्रा स्कॉर्पियो के नए एस3 प्लस वेरिएंट पर:
एस3 प्लस वेरिएंट की खेप डीलरशिप्स पर डिलीवर होना शुरू हो गई है। इसके एक्सटीरियर में अनपेंटेड बंपर्स और बॉडी क्लैडिंग, स्टील व्हील्स, बोनट स्कूप, एलईडी टेललैंप्स, रियर फुट स्टेप, फेंडर माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें साइड फुट स्टेप्स, फॉगलैंप्स, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप और बॉडी कलर बंपर्स जैसे एलिमेंट्स मौजूद नहीं है।
इसके केबिन का लेआउट काफी बेसिक सा है जिसमें ड्यूल टोन ब्लैक और बैज कलर की फिनिशिंग की गई है। इसके अलावा इसमे एमआईडी के साथ ट्विन पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बिना बटन के बेसिक स्टीयरिंग व्हील, हेडलैंप एडजस्टर, ओआरवीएम के लिए मैनुअल एडजस्टमेंट और मैनुअल एसी कंट्रोल्स जैसे बेसिक फीचर्स ही दिए गए हैं।
इसमें पहली वाली महिंद्रा स्कार्पियो जैसे डोर पैनल्स दिए गए हैं वहीं फ्रंट पावर विंडो स्विच को सेंटर पर पोजिशन किया गया है। इस वेरिएंट में सेंट्रल रिमोट लॉकिन्ग, इंटीरियर लैंप, फ्रंट कबी होल्स, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, फ्रंट बॉटल होल्डर्स, ऑटो डोर लॉक और फैक्ट्री फिटेड म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स मौजूद नहीं है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस एवं ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स ही दिए गए हैं। ये वेरिएंट साइड फेसिंग सीटों के साथ 7 और 9 सीटिंग कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है।
स्कॉर्पियो एस3 प्लस वेरिएंट में 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है जो कम पावरट्यूनिंग के साथ पेश किया गया है। ये 120 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है जो दूसरे वेरिएंट्स के मुकाबले 20 पीएस और 40 एनएम का कम पावर और टॉर्क आउटपुट देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जबकि दूसरे वेरिएंट्स में इसी इंजन के 140 पीएस वाले वर्जन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें:2021 महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी में मिलेगा सनरूफ, टेस्टिंग के दौरान दिखी इस फीचर की झलक
मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में स्कॉर्पियो कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से है। इसके अलावा महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो एसयूवी के न्यू जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है जो इसी साल पेश किया जा सकता है।
यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस