Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीवाईडी ई6 इलेक्ट्रिक एमपीवी कार भारत में हुई लॉन्च, फुल चार्ज में 415 किलोमीटर की देगी रेंज

प्रकाशित: नवंबर 02, 2021 11:08 am । सोनू

बीवाईडी (बिल्ड योर ड्रीम) ने ई6 इलेक्ट्रिक एमपीवी कार को भारत में लॉन्च किया है। इस गाड़ी की कीमत 29.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है। इस कार को केवल कंपनियां फ्लीट ऑर्डर में खरीद सकती है जबकि आम लोगों के लिए ये कार उपलब्ध नहीं रहेगी। यह केवल दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, विजयवाड़ा, अहमदाबाद, कोची और चेन्नई में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

बीवाईडी ई6 एमपीवी में 71.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। यह सिंगल चार्ज में सिटी में 520 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है जबकि हाईवे पर इसकी रेंज घटकर 415 किलोमीटर हो जाती है। कंपनी के अनुसार यह रेंज डब्ल्यूएलटीसी स्टैंडर्ड के अनुसार है। ई6 कार में लगी मोटर 95 पीएस की पावर और 180 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी गाड़ी की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इसे एसी और डीसी करंट से चार्ज किया जा सकता है। डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को 30 से 80 फीसदी चार्ज होने में 35 मिनट लगते हैं। इसका रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम बैटरी को 2 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर चार्ज कर सकता है। कंपनी 7किलोवॉट के एसी वॉल बॉक्स चार्जर के लिए 45,000 रुपये अतिरिक्त ले रही है।

यह फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक कार है। इसमें एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप्स, लैदर रेप्ड सीटें, 10.1 इंच रोटेबल टचस्क्रीन और सीएन95 एयर फिल्टरेशन सिस्टम जैसे फीचर दिए हैं। यह 5 सीटर इलेक्ट्रिक गाड़ी है जिसमें 580 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। बीवाईडी इस कार के साथ तीन साल/125,000 किलोमीटर (जो पहले हो) तक की वारंटी, बैटरी पर आठ साल/500,000 किलोमीटर (जो पहले हो) की वारंटी और इलेक्ट्रिक मोटर पर आठ साल/150,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

बीवाईडी नाम आपके लिए नया हो सकता है लेकिन यह कंपनी भारत में काफी समय से मौजूद है। यह कंपनी कमर्शियल इलेक्ट्रिक बस बनाने के सेगमेंट में ज्यादा एक्टिव है।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 801 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

r
raju chavan
Dec 17, 2021, 9:18:56 AM

contact details please

R
rajiv
Nov 9, 2021, 10:01:19 PM

Seems a interesting car in Electric vehicle segment. Can this be purchased in Jaipur. It must be a great car to drive I believe.

A
asim husain
Nov 2, 2021, 1:52:32 PM

Kaise milpaygi

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत