स्कोडा कोडिएक आरएस से उठा पर्दा
प्रकाशित: अगस्त 24, 2018 11:46 am । raunak । स्कोडा कोडिएक 2017-2020
- 11 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा ने कोडिएक आरएस से पर्दा उठाया है। यह रेग्यूलर कोडिएक का पावरफुल अवतार है। इसे अक्टूबर में आयोजित होने वाले पेरिस मोटर शो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।
स्कोडा कोडिएक आरएस कंपनी की पहली एसयूवी है जो आरएस बैजिंग के साथ आएगी। इसके लिए कंपनी ने नया लोगो भी जारी किया है। लोगो में वीआरएस नाम लिखा गया है। नए लोगो को रेड कलर में पेश किया गया है।
कोडिएक आरएस को डीज़ल इंजन में पेश किया जाएगा। इस में पावरफुल 2.0 लीटर डीज़ल इंजन मिलेगा, जो 239 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क देगा। स्कोडा कारों की रेंज में यह अब तक का सबसे पावरफुल डीज़ल इंजन होगा।
कोडिएक आरएस को भारत में उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। भारत में स्कोडा ने ऑक्टाविया के आरएस वर्जन को लॉन्च किया हुआ है। कोडिएक एसयूवी की बात करें तो यहां इसका केवल एक वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 34.83 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। अगर कंपनी आरएस वर्जन को भारत में लॉन्च करती है तो परफॉर्मेंस कार की चाहत रखने वाले ग्राहकों को भी अपनी ओर खींच सकती है।
यह भी पढें : फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट Vs फॉर्च्यूनर Vs रेक्सटन Vs पज़ेरो स्पोर्ट
0 out ऑफ 0 found this helpful