एमजी ने एक साल के लिए बढ़ाया शील्ड प्रोटेक्श्न प्लान,कस्टमर्स को मिलेगा फायदा

प्रकाशित: जुलाई 21, 2021 03:09 pm । tarunएमजी हेक्टर 2021-2023

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

अगर आपने एमजी की हेक्टर कार एसयूवी ली है तो कंपनी ने उसपे MG Shield Protect Plan को पर्चेज डेट से आगे बढ़ा दिया है। इस प्लान के तहत कस्टमर्स  Classic, Premium or Elite -में से किसी भी प्लान को चुन सकते हैं। ये प्लान कार खरीदने की तारीख से लेकर या फिर 10,000 किलोमीटर (पेट्रोल) और 15,000 किलोमीटर (डीजल) के लिए मान्य रहेगो। 

इसके अलावा एमजी कस्टमर्स को दिए जाने वाले तीन साल के प्लान को 5 साल तक के लिए बढ़ाने की भी सुविधा दी गई है जिसके लिए बहुत कम अमांउट लिया जाएगा। बता दें कि एमजी शील्ड प्रोटेक्ट प्लान के तहत लेबर चार्ज,कंपोनेंट रिप्लेसमेंट,टायर,बेट्री को रिप्लेस करने जैसी फेसिलिटी दी जा रही है।

चीन की एमजी भारत में एमजी हेक्टर कार की कीमत 13.18 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं हेक्टर टॉप मॉडल की प्राइस 18.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हेक्टर पेट्रोल मॉडल की कीमत 13.18 लाख से 18.38 लाख रुपये, वहीं हेक्टर डीजल की प्राइस 14.59 लाख से 18.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी हेक्टर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on एमजी हेक्टर 2021-2023

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience