एमजी के ब्रांड एंबेसडर बने बेनेडिक्ट कंबरबैच
प्रकाशित: मार्च 24, 2019 11:23 pm । raunak
- 262 Views
- Write a कमेंट
ब्रिटेन की कंपनी एमजी मोटर्स भारतीय बाज़ार में उतरने को तैयार है। कंपनी ने डॉक्टर स्ट्रेंज और शरलॉक होम्स फेम एक्टर बेनेडिक्ट कंबरबैच को अपना ब्रांड एंबेसेडर चुना है। ये प्रसिद्ध ब्रिटिश अभिनेता भारत में कंपनी का चेहरा होंगे। कंबरबैच मिड साइज़ एसयूवी हेक्टर के साथ एक नए वीडियो में दिखाई देंगे। एमजी हेक्टर से अभी आधिकारिक तौर पर पर्दा नहीं उठा है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। एमजी हेक्टर का मुकाबला टाटा हैरियर से होगा। इसे ब्रिटेन में टेलीविजन के लिए शूट की जा रही विज्ञापन फिल्म में देखा गया था। इस दौरान कंबरबैच भी कार के साथ नज़र आए थे।
बेनेडिक्ट कंबरबैच ने एमजी ब्रांड के साथ जुड़ने पर कहा, ‘मैं एमजीबी और एमजी मिगेट्स के बारे में देखकर और पढ़कर बड़ा हुआ हूं, हम सब एमजी को एक क्लासिक और प्रतिष्ठित ब्रांड के रूप में पहचानते हैं। मैं एमजी हेक्टर की भारत में लॉन्च का हिस्सा बनकर खुश हूं, जो भविष्य में क्लासिक कार साबित हो सकती है।’