English | हिंदी
एमजी ने गुरुग्राम में पहला रेजिडेंशियल कम्युनिटी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर इंस्टॉल किया
प्रकाशित: नवंबर 12, 2021 10:49 am । सोनू
661 Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स ने गुरुग्राम में पहला रेजिडेंशियल कम्युनिटी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर इंस्टॉल किया है। यह चार्जर कंपनी ने गुरुग्राम के सेक्टर 30 में वर्ल्डस्पा कोंडोमिनियम्स में लगाया है। यहां पर सभी रेजिडेंट्स और कॉम्पलेक्स के विजिटर्स रेगुलर चार्जिंग रेट पर अपनी कार को चार्ज कर सकेंगे।
एमजी मोटर्स ने इसके लिए इलेक्ट्रीफाई (एमजी डेपलपर प्रोग्राम एंड ग्रांट 2.0 विनर) और कॉम्पलेक्स के रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के साथ पार्ट्नरशिप की है।
इस चार्जर का इनोग्रेशन इलेक्ट्रीफाई के को-फाउंडर सुमित अहुजा ने 10 नवंबर को एक सेरेमनी के साथ किया। कंपनी की योजना इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे और भी चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करने की है। एमजी के पोर्टफोलियो में अभी एक इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी मौजूद है।
was this article helpful ?