मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस 680 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च: कीमत 2.25 करोड़ रुपये, फुल चार्ज में 611 किलोमीटर की देगी रेंज
मेबैक ईक्यूएस 680 के डिजाइन में ईक्यू और मेबैक कारों का कॉम्बिनेशन मिलता है और यह भारत में मर्सिडीज की नई इलेक्ट्रिक कार है
-
एक्सटीरियर हाइलाइट्स में मेबैक सिग्नेचर ग्रिल और ईक्यू स्पेसिफिक हेडलाइट दी गई है।
-
केबिन में एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन के साथ मेबैक स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट्स मिलते हैं।
-
इसमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, जेस्चर कंट्रोल्स फीचर, और सभी सीटों के लिए हीटिंग व वेंटिलेशन फंक्शन मिलता है।
-
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 11 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
इसमें 122 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 611 किलोमीटर है।
मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस 680 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 2.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। मेबैक ईक्यूएस 680 ना केवल भारत बल्कि दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक मेबैक है। इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में क्या कुछ खास मिलता है, जानेंगे आगे:
डिजाइन
मेबैक ईक्यूएस 680 के डिजाइन में ईक्यू और मेबैक कारों का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। आगे की तरफ इसमें सिग्नेचर मेबैक ग्रिल दी गई है, जो एक बड़ा ग्लोस ब्लैक क्लोज्ड पैनल है, जिस पर वर्टिकल क्रोम पट्टियां दी गई है। इसकी हेडलाइट ईक्यू कारों से ली गई है।
साइड से मेबैक इलेक्ट्रिक एसयूवी स्टैंडर्ड ईक्यूएस एसयूवी जैसी है, हालांकि इसमें ज्यादा प्रीमियम फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स, अलग डिजाइन के 21-इंच अलॉय व्हील और सी-पिलर पर ‘मेबैक’ बैजिंग दी गई है। पीछे से भी यह रेगुलर ईक्यूएस एसयूवी जैसी है, हालांकि इसके बंपर पर प्रीमियम टच के लिए क्रोम ट्रीटमेंट दिया गया है।
मेबैक ईक्यूएस 680 में रेगुलर मेबैक कारों की तरह ड्यूल-टोन शेड दिया गया है। यह पांच ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन: हाई-टेक सिल्वर/नॉटिक ब्लू, साटिन ब्राउन/ऑनिक्स ब्लैक, ओब्सीडियन ब्लक/सेलेनाट ग्रे, हाई-टेक सिल्वर/ओनिक्स, और ओब्सीडियन ब्लैक/मैन्युफैक्टर कालाहारी गोल्ड मैटेलिक में उपलब्ध है।
लग्जरी और फीचर लोडेड केबिन
जब आप इस लग्जरी एसयूवी कार के केबिन में कदम रखेंगे तो आपको पूरे डैशबोर्ड पर एक एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन सेटअप नजर आएगा, जो दूसरी मर्सिडीज इलेक्ट्रिक कार में भी देखने को मिलता है। हालांकि इसमें कुछ यूनिक मेबैक एलिमेंट्स दिए गए हैं, जिनमें स्टीयरिंग व्हील और पेडल के लिए मेबैक-ब्रांडेड मेटल फिनिश शामिल है। पीछे की तरफ मेबैक ईक्यूएस 680 में दो 11.6-इंच इंडिविजुअल डिस्प्ले के साथ इंडिविजुअल लॉन्ज सीटें दी गई है।
इस इलेक्ट्रिक मेबैक एसयूवी के अन्य फीचर में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप (टचस्क्रीन, पैसेंजर स्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले समेत), दो इंडिविजुअल पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट व रियर पैसेंजर के लिए वायरलेस फोन चार्जर, और मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट व रियर सीटें शामिल है। इसमें सभी चारों सीटों के लिए हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शन और जेस्चर कंट्रोल दिया गया है, जिसका उपयोग करके आप टचस्क्रीन को कंट्रोल कर सकते हैं, सनरूफ खोल सकते हैं, और डोर बंद कर सकते हैं।
मेबैक ईक्यूएस 680 में सेफ्टी फीचर के तौर पर 11 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।
बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर और रेंज
बैटरी पैक |
122 केडब्ल्यूएच |
इलक्ट्रिक मोटर की संख्या |
2 |
पावर |
658 पीएस |
टॉर्क |
950 एनएम |
ड्राइव टाइप |
ऑल व्हील ड्राइव |
सर्टिफाइड रेंज (डब्ल्यूएलटीपी) |
611 किलोमीटर |
एसेलरेशन 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे |
4.4 सेकंड |
यह इलेक्ट्रिक कार 200 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे महज 20 मिनट के चार्ज में यह 300 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।
कंपेरिजन
मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस 680 को रोल्स रॉयस स्पेक्ट्रा से सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर चुना जा सकता है। इसके अलावा इसे बेंटले बेंटायगा के ईवी विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।