मर्सिडीज-बेंज 14 अक्टूबर को लाॅन्च करेगी जीएलई-क्लास

संशोधित: अक्टूबर 06, 2015 05:14 pm | अभिजीत | मर्सिडीज जीएलई 2015-2020

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

GLE-Class exteriors

मर्सिडीज़-बेंज अपनी मिड साइज प्रीमियम एसयूवी जीएलई-क्लास को भारत में 14 अक्टूबर को लाॅन्च करेगी। मर्सिडीज़ की यह नई कार एम-क्लास की जगह लेगी। यह एम-क्लास का अपडेट वर्जन ही है लेकिन अब इसे एक रिफ्रेश लुक के साथ एक नया नाम जीएलई-क्लास भी दिया गया है। अपने सेग्मेंट में मर्सिडीज़-बेंज जीएलई का मुकाबला बीएमड्ब्ल्यू एक्स-3 (BMW X3), आॅडी क्यू-5 (Q5) और हालही में लाॅन्च हुई लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट्स से होगा। 

अधिक पढ़ें : मर्सिडीज़ की बड़ी घोषणा, भारत में करेगी 1,000 करोड़ का निवेश

एक्सटीरियर की बात करें तो जीएलई-क्लास का फ्रंट लुक मर्सिडीज़ के अन्य माॅडल सी-क्लास, एस-क्लास व सीएलएस-क्लास की तरह ही दिया गया है, वहीं गौर से देखने पर साइड व रियर प्रोफाइल पिछले वेरिएंट एम-क्लास से मिलते-जुलते ही दिखाई पड़ते हैं। इंटीरियर में किए गए बदलावों में नई इंफोनमेंट स्क्रीन, रिडिजाइनएसी वेन्ट्स, नया डैशबोर्ड और नए स्टीयरिंग व्हील को शामिल किया गया है। 

GLE-Class interiors

अधिक पढ़ें : फ्रैंकफर्ट मोटर शो में छाई मर्सिडीज़ एस-क्लास कैब्रियोलेट

पावर स्पेसिफिकेशन पर एक नज़र डाले तो 2015-जीएलई-क्लास में दो डीजल़ आॅप्शन दिए जाएंगे। इसमें एम-क्लास की तरह ही 2.2 लीटर, 6 सिलेण्डर इंजन और 3.0 लीटर, वी6 इंजन लगे होंगे, जो एक समान पावर जनरेट करेंगे, वहीं इसका नया ईसीयू और आॅटोमेटिक स्टार्ट/स्टाॅप फंक्शन बेहतर माइलेज देने में भी सक्षम होगा। दूसरी ओर, उम्मीद की जा रही है कि पिछले वेरिएंट में दिए गए 7-स्पीड ट्रांसमिषन की जगह इस नए माॅडल में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 9-स्पीड आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स दिए जा सकते हैं। 

अधिक पढ़ें : मर्सिडीज़-बेंज C63 S AMG लाॅन्च, कीमत 1.3 करोड़ रूपए

अधिक पढ़ें : मर्सिडीज़-बेंज की लग्ज़री सेडान मेबैक S600 लाॅन्च, कीमत 2.6 करोड़ रूपए

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज जीएलई 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience