मर्सिडीज़ ने दिखाई ईक्यूए प्रोटोटायप की झलक
प्रकाशित: जून 18, 2018 01:13 pm । dhruv attri
- 21 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-बेंज ने एक वीडियो जारी कर ईक्यूए इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट का प्रोटोटायप दिखाया है। ईक्यूए में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिनकी संयुक्त पावर 270 पीएस है। इलेक्ट्रिक मोटरों को 60 किलोवॉट की बैटरी से पावर मिलेगी। एक सिंगल चार्ज में यह करीब 320 किमी से 400 किमी का सफर तय करेगी।
कंपनी का दावा है कि 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 5 सेकंड से भी कम समय लगेगा। यह ऑल-व्हील-ड्राइव कार होगी। इस में निफ्टी क्विक चार्जिंग फंक्शन आएगा, जिससे दस मिनट में चार्ज करने के बाद यह कार 100 किमी का सफर तय कर लेगी।
ईक्यूए का डिजायन ए-क्लास से लिया गया है। इसकी बॉडी पर काफी जगह एलईडी स्ट्रिप लाइटें दी गई हैं, वहीं कुछ जगह मैटल के सिंगल ब्लॉक भी दिए गए हैं। आगे वाली ग्रिल पर ध्यान दें तो यहां वर्चुअल एलईडी पेनल दिया गया है, जैसे ही आप ड्राइविंग मोड चेंज करेंगे इसका कलर बदल जाएगा। साइड और पीछे वाले हिस्से में एलईडी लाइटिंग दी गई है। केबिन से जुड़ी जानकारी कंपनी ने अभी साझा नहीं की है, चर्चाएं हैं कि केबिन का लेआउट भी मॉडर्न होगा।
मर्सिडीज़-बेंज ने साल 2022 तक ईक्यू सब-ब्रांड के तहत दस नई इलेक्ट्रिक कारें बाजार में उतारने की योजना बनाई है। इस लिस्ट में ईक्यूए के अलवा ईक्यूसी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर और ईक्यूएस इलेक्ट्रिक सेडान भी शामिल है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों में क्रमशः सी-क्लास और एस-क्लास वाले फीचर दिए जा सकते हैं। मर्सिडीज़ ने ईक्यूसी को फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया था।
यह भी पढें : कैमरे में कैद हुई नई मर्सिडीज़ जीएलई