• English
    • Login / Register

    मर्सिडीज़ जीएलएस ग्रैंड एडिशन लॉन्च, कीमत 86.90 लाख रूपए

    प्रकाशित: अप्रैल 05, 2018 11:44 am । dhruv attriमर्सिडीज जीएलएस 2016-2020

    • 17 Views
    • Write a कमेंट

    Mercedes-Benz Launches GLS Grand Edition At Rs 86.90 Lakh

    मर्सिडीज़-बेंज ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी जीएलएस का ग्रैंड एडिशन लॉन्च किया है। इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों में उतारा गया है, दोनों की कीमत 86.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है।

    स्पेशल एडिशन की बॉडी पर ग्रैंड एडिशन बैजिंग, बोनट पर क्रोम फिनिशिंग और ब्लैक गार्निश वाले फुल एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इस में 20 इंच के 10-स्पॉक अलॉय व्हील दिए गए हैं। व्हील का साइज रेग्यूलर मॉडल से ज्यादा बड़ा है। बाकी का डिजायन रेग्यूलर जीएलएस से मिलता-जुलता है।

    Mercedes-Benz Launches GLS Grand Edition At Rs 86.90 Lakh

    केबिन में हाथ से तैयार की गई लैदर अपहोल्स्ट्री, एल्यूमिनियिम और वुड फिनिशिंग के साथ दी गई है। स्टीयरिंग व्हील और पैडल शिफ्टर्स पर नप्पा लैदर का इस्तेमाल हुआ है। ग्रैंड एडिशन के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को नए सिरे से डिजायन किया गया है, इस में नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। ग्रैंड एडिशन में 8 इंच कमांड टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। पीछे वाले पैसेंजरों के मनोरंजन के लिए इस में दो 7 इंच एचडी स्क्रीन दी गई है।

    Mercedes-Benz Launches GLS Grand Edition At Rs 86.90 Lakh

    इंजन में काई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल वेरिएंट में 3.0 लीटर का वी6 इंजन लगा है, जो 333 पीएस की पावर और 480 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में भी 3.0 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 258 पीएस और टॉर्क 620 एनएम है। दोनों इंजन 9जी-ट्रॉनिक 9-स्पीड ऑटो गियरबॉक्स से जुड़े हैं, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करते हैं।

    यह भी पढें :

    was this article helpful ?

    मर्सिडीज जीएलएस 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience