एयरबैग सिस्टम में खामी, मर्सिडीज़-बेंज़ ने वापस बुलाईं सी-क्लास सेडान
संशोधित: मई 03, 2016 05:20 pm | sumit | मर्सिडीज न्यू सी-क्लास 1997-2022
- 19 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-बेंज़ ने एयरबैग सिस्टम में खामी के कारण सी-क्लास सेडान कारों को वापस बुलाने (रिकॉल) की घोषणा की है। यह कारें साल 2008 से 2009 के बीच भारत में बनी हुई हैं।
एयरबैग कंट्रोल यूनिट से जुड़ी इस खामी की वजह से दो तरह की आशंकाएं बनी हुई हैं। पहली तो यह कि बिना जरूरत के ही एयरबैग खुल सकते हैं। दूसरी यह कि जरूरत पड़ने पर एयरबैग न खुलें। यह दोनों ही स्थिति में कार में बैठे ड्राइवर और पैसेंजर के लिए घातक साबित हो सकती हैं।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मर्सिडीज़ के सर्विस सेंटर्स में इन कारों की एसआरएस यूनिट को बदला जाएगा। इसमें करीब चार घंटे का वक्त लगेगा। इसके लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। हाल ही में फोर्ड ने भी एयरबैग सिस्टम के सॉफ्टवेयर में आई खामी की वजह से फीगो और फीगो एस्पायर को रिकॉल किया था।
यह भी पढ़ें : फॉक्सवेगन इंडिया ने वापस मंगवाई 3 लाख से ज्यादा कारें, अब तक का सबसे बड़ा रिकॉल
सोर्सः टीमबीएचपी