मर्सिडीज़-बेंज सी250डी लॉन्च, कीमत 44.36 लाख रूपए
प्रकाशित: मार्च 23, 2016 06:11 pm । arun । मर्सिडीज न्यू सी-क्लास 1997-2022
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
जर्मन लग्ज़री कार कंपनी मर्सिडीज़-बेंज ने अपनी सी-क्लास सैलून का ज्यादा दमदार वर्जन सी250डी को लॉन्च किया है। इस सेडान की कीमत 44.36 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, पुणे) रखी गई है। कंपनी की सी-क्लास रेंज में सी250डी के अलावा सी200 (पेट्रोल), सी220डी (डीज़ल) और सी63 एएमजी पहले से ही उपलब्ध हैं। सी250डी में नए एलईडी हैडलैंप्स, एम्बिएंट लाइटिंग, 17 इंच के 5-स्पोक अलॉय और एक्टिव पार्किंग असिस्ट जैसे फंक्शन स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे।
इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सी250डी में ज्यादा पावर देने वाला 2.1 लीटर का 4 सिलेंडर डीज़ल इंजन लगा है । यह इंजन 240 बीएचपी की ताकत और 500 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन कंपनी की सी-क्लास रेंज का सबसे ताकतवर इंजन है। यह कार 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 6.6 सेकंड में पकड़ लेती है। इस कार का एआरएआई टेस्टेड माइलेज 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर है। सी250डी का निर्माण कंपनी के चाकण (पुणे) स्थित प्लांट में होगा।
इस मौके पर मर्सिडीज़-बेंज इंडिया के एमडी व सीईओ रोलैंड फॉल्गर ने कहा कि ‘नई सी-क्लास को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद हमने सी250डी को यहां पेश किया है। हमें भरोसा है कि सी250डी की लोकल मैन्युफैक्चरिंग से ग्राहकों में इस कार के प्रति रूचि बढ़ेगी और कार ग्राहकों के लिए जल्दी उपलब्ध भी होगी।’
सी-क्लास रेंज की इस नई कार का मुकाबला बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज़, ऑडी ए-4, जगुआर एक्सई और वॉल्वो की एस 60 और एस-60 क्रॉस कंट्री से होगा।
यह भी पढ़ें :
- Renew Mercedes-Benz New C-Class 1997-2022 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful