• English
  • Login / Register

ये है दुनिया की सबसे फुर्तीली इलेक्ट्रिक सुपरकार, इसकी रफ्तार उड़ा देगी होश

संशोधित: नवंबर 24, 2016 12:58 pm | raunak

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी नेक्स्टईवी ने लंदन में अपने नए ब्रांड ‘नियो’ और इस ब्रांड के तहत बनाई गई पहली इलेक्ट्रिक सुपर कार ‘नियो ईपी9’ को पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे फुर्तिली इलेक्ट्रिक कार है।

नियो ईपी9 की रफ्तार जांचने के लिए इसे जर्मनी के मशहूर रेस ट्रैक नॉर्डस्क्लिफ पर दौड़ाया गया। यह ट्रैक करीब 20 किलोमीटर तक फैला हुआ है। वहां इस कार ने ट्रैक का एक लैप (एक चक्कर) 7 मिनट 5.12 सेकंड में पूरा किया। इसके साथ ही नियो ईपी9 ने ट्रैक पर सबसे जल्दी लैप पूरा करने का खिताब भी अपने नाम किया। पहले यह खिताब टोयोटा की टीएमजी ईवी पी002 के पास था, जिसका टाइम 7 मिनट 22.329 सेकंड था।

कंपनी का दावा है कि नियो ईपी9 की पावर एक मेगावॉट यानी 1360 पीएस है। इस में चार इलेक्ट्रिक मोटर और चार गियरबॉक्स लगे है। जिसकी बदौलत 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे महज 2.7 सेकंड का समय लगता है, जबकि 7.1 सेकंड में यह कार 0 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंच जाती है। इसकी टॉप स्पीड 313 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है। कंपनी के मुताबिक इसमें इंटरचार्जेबल बैटरी सिस्टम लगा है, जिससे कार की बैटरी 45 मिनट में चार्ज हो जाती है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 427 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।

ईपी9 को बनाने में कस्टमाइज़्ड कार्बन फाइबर मैटेरियल का काफी इस्तेमाल हुआ है। यह कार ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉज़ी में इस्तेमाल होने वाले ई-कंट्रोल स्ट्रक्चर और सेंसर सिस्टम से भी लैस है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience