• English
  • Login / Register

आॅटो एक्सपो-2016 में मारूति की विटारा ब्रेजा से उठ सकता है पर्दा

संशोधित: जनवरी 14, 2016 11:49 am | manish | मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

मारूति सुजु़की अपनी जल्द लाॅन्च होने वाली वाईबीए (कोडनेम) के नाम की आॅफिशियल घोषणा पहले ही कर चुकी है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को ‘विटारा ब्रेजा’ नाम दिया गया है। कंपनी की यह नई कार फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में दिखाई जा सकती है। वहीं उम्मीद यह भी है कि ऑटो एक्सपो के कुछ हफ्तों बाद ही इसे देश में लॉन्च किया जाएगा। आॅटो एक्सपो ग्रेटर नोएडा में 5 से 9 फरवरी, 2016 में आयोजित होगा।

वैसे तो विटारा ब्रेजा कई बार स्पाई हो चुकी है लेकिन पिछले सप्ताह ही मारूति ने इसके आॅफिशियल स्केच भी जारी किए थे। स्केच पर गौर करें तो ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस, स्कवायर व्हील आर्च और आॅवरआॅल लुक इस काम्पेक्ट एसयूवी को कंपनी के दूसरे माॅडल्स से अलग बनाते हैं। कार का बोनट थोड़ा सपाट है। कार में बाई-जेनन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और शार्प डिजायन के टेललैंप्स दिए गए हैं। वहीं फ्रंट ग्रिल में एस क्रॉस जैसी ही क्रोम फिनिशिंग दी गई है।

केबिन के अंदर की बात करें तो इसमें 7-इंच स्मार्ट-प्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार प्ले फीचर आने की उम्मीद है। साथ ही क्रूज कंट्रोल फंक्शन भी देखने को मिल सकता है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो विटारा ब्रेजा को दो पेट्रोल व एक डीजल इंजन ऑप्शन के साथ उतारे जाने की उम्मीद है। इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर व 1.4-लीटर के इंजन और डीज़ल में 1.3-लीटर डीडीआईएस इंजन आॅप्शन दिए जाने की खबरों से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। ‘विटारा ब्रेजा’ को भी मारूति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिए ही बेचा जाएगा।

फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। घरेलू बाजार में मारूति विटारा ब्रेजा को  फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा टीयूवी-300 से मुकाबला करना होगा।

यह भी पढ़ें  

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience