पेट्रोल इंजन के साथ भी आ सकती है मारूति विटारा ब्रेज़ा
संशोधित: फरवरी 15, 2016 12:22 pm | manish | मारुति विटारा ब्रेज़ा 2016-2020
- 11 Views
- 6 कमेंट्स
- Write a कमेंट
विटारा ब्रेज़ा, कॉम्पैक्ट एसूयवी सेगमेंट में आने वाली इस वक्त की सबसे चर्चित कार है। यह जल्द ही भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। इसे मार्च 2016 में लॉन्च किया जाना है। कार की संभावित कीमत करीब 5.3 लाख रूपए होगी। शुरूआत में इसे केवल डीज़ल इंजन के साथ उतारा जाएगा। इस सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.3लीटर डीडीआईएस200 इंजन मिलेगा। जो 90पीएस की पावर देगा। लेकिन विटारा ब्रेज़ा को लेकर अटकलें हैं कि जल्द ही इसका पेट्रोल वर्जन भी उतारा जा सकता है।
एमएसआईएल के कार्यकारी निदेशक सी.वी. रमन ने ऑटोकार इंडिया से बातचीत में बताया कि हम इस सेगमेंट में मुकाबले को देखते हुए विटारा ब्रेज़ा में पेट्रोल इंजन देने पर भी विचार कर रहे हैं।
संभावना है की मारूति की कई हैचबैक कारों की तरह विटारा ब्रेज़ा में 1.2लीटर का के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। मारूति ने हाल ही में आयोजित ऑटो एक्सपो-2016 में बलेनो आरएस को 1.3लीटर 3-सिलेंडर के टर्बोचार्जड इंजन के साथ डिस्प्ले किया था। जो 110पीएस की पावर और 170एनएम का टॉर्क देता है। उम्मीद है कि विटारा ब्रेज़ा में भी यह इंजन भी देखने को मिल सकता है।
विटारा ब्रेज़ा में पेट्रोल इंजन का आना एक्साइज़ ड्यूटी के लिहाज से भी कंपनी के लिए अच्छा कदम होगा। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला फोर्ड की ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा की टीयूवी-300 से होगा। इसे मारूति की रेग्यूलर डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा। सेफ्टी के लिए इसमें एबीएस और ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे। बात करें अन्य फीचर्स की तो विटारा ब्रेजा में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कार-प्ले, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील समेत कई एडवांस फंक्शन मिलेंगे।
वीडियो में देखें कैसी है मारूति विटारा ब्रेजा
यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो में पेश हुई पावरफुल बलेनो-आरएस
सोर्स: ऑटोकारइंडिया