मारूति ने लॉन्च किया एस-क्रॉस का स्पेशल एडिशन
संशोधित: दिसंबर 10, 2015 03:57 pm | अभिजीत | मारुति एस-क्रॉस 2017-2020
- 13 Views
- Write a कमेंट
मारूति ने एस-क्रॉस का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इसे एस-क्रॉस प्रीमिया नाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस स्पेशल एडिशन का उत्पादन लिमिटेड संख्या में होगा और इसे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू समेत चुनिंदा टियर-1 शहरों में ही बेचा जाएगा। इसे मारूति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचा जाएगा। स्पेशल एडिशन में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इसकी कीमत 8.99 लाख रूपए रखी गई है। एस-क्रॉस प्रीमिया में अलॉय व्हील्स, फॉगलैंप्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा और पांच इंच का गार्मिन नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। बाकी ज्यादातर फीचर्स वही हैं जो एस-क्रॉस के डेल्टा वर्जन में मिलते हैं। एस-क्रॉस प्रीमिया को डीडीआईएस-200 इंजन वाले डेल्टा वेरिएंट पर तैयार किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि स्पेशल एडिशन की कीमत मौजूदा डेल्टा वेरिएंट से कम रखी है। डीडीआईएस-200 डीज़ल इंजन वाले डेल्टा वेरिएंट की कीमत 9.15 लाख रुपए है।
एस-क्रॉस में दो डीज़ल इंजनों का विकल्प है। डीडीआईएस-200 में फिएट से लिया गया मल्टीजेट1.3 डीज़ल इंजन लगा है। जो 89 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें फाइव स्पीड गियरबॉक्स है। वहीं इसके डीडीआईएस-320 में भी फिएट का तैयार किया हुआ मल्टीजेट1.6 लीटर का इंजन है जो 118 बीएचपी की पावर के साथ 320 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें सिक्स स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें :
0 out ऑफ 0 found this helpful