महिंद्रा एक्सयूवी.ई9 एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इसबार डायनैमिक टर्न इंडिकेटर्स की दिखी झलक
प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2024 07:17 pm । भानु । महिंद्रा xev 9ई
- 4K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सयूवी.ई9 एक अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार है जिससे सबसे पहले 2023 में पर्दा उठाया गया था और इस समय इसकी टेस्टिंग की जा रही हैं। महिंद्रा एक्सयूवी.ई9 अपकमिंग एक्सयूवी.ई8 का एसयूवी कूपे वर्जन है जिसे ऑल इलेक्ट्रिक एक्सयूवी700 कहा जा सकता है जो दिसंबर 2024 तक लॉन्च की जाएगी। एकबार फिर से ये कार स्पॉट की गई है जिसके कुछ एक्सटीरियर एलिमेंट्स की झलक देखने को मिली है।
क्या कुछ या आया नजर?
टेस्ट किया जा रहा मॉडल काफी ज्यादा कवर के साथ नजर आया है मगर इसबार इसमें फ्रंट और रियर में डायनैमिक टर्न इंडिकेटर की झलक देखने को मिली है। दोनों फ्रंट और बैक पोर्शन में ये इंडिकेटर्स इन्वर्टेड एल शेप में नजर आए हैं। इसके फ्रंट डायनैमिक टर्न इंडिकेटर्स कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स का भी काम करेंगे जबकि रियर इंडिकेटर्स टेललैंप्स का काम करेंगे जो एक लाइट बार से कनेक्टेड है।
इसमें लोअर ग्रिल पर स्प्ल्टि एलईडी हेडलाइट सेटअप भी देखा गया है। टेस्ट किए जा रहे मॉडल में एक्सयूवी.ई9 कॉन्सेप्ट जैसे डिजाइन वो अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिसे 2023 में शोकेस किया गया था।
इसके फ्रंट बंपर के सेंटर में एडीएएस राडर भी देखा गया है जिससे ये माना जा रहा है कि ये चीज प्रोडक्शन मॉडल में नजर आ सकती है।
महिंद्रा एक्सयूवी.ई9 इंटीरियर
पिछली बार सामने आए स्पॉय शॉट्स में इसके डैशबोर्ड का डिजाइन नजर आया था जिसमें ट्राय स्क्रीन सेटअप और 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील्स देखे गए थे। इसमें कॉन्सेप्ट मॉडल जैसी सेमी लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और गियर लिवर भी देखे गए थे।
महिंद्रा एक्सयूवी.ई9 संभावित फीचर्स
महिंद्रा एक्सयूवी.ई9 में मल्टी-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। चुंकि ये एक इलेक्ट्रिक कार है ऐसे में इसमें मल्टी-लेवल रिजनरेशन और व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस महिंद्रा कार में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिल सकते हैं।
बैटरी पैक और रेंज
महिंद्रा एक्सयूवी.ई9 को कंपनी के इंग्लो प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा और इस प्लेटफार्म पर बनी कार 60केडब्ल्यूएच और 80केडब्ल्यूएच बैटरी पैक सपोर्ट कर सकती है। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन दिया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है।
महिन्द्रा के अनुसार यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 175किलोवॉट तक का चार्जर सपोर्ट कर सकती है और इससे इसे महज 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।
संभावित कीमत और मुकाबला
महिंद्रा एक्सयूवी.ई9 को एक्सयूवी.ई8 (एक्सयूवी 700 इलेक्ट्रिक) के बाद लॉन्च किया जाएगा, जिसकी 2024 के आखिर तक आने की संभावनाएं हैं। इसकी कीमत 38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी और सफारी ईवी से रहेगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful