महिन्द्रा थार फेसलिफ्ट 22 जुलाई, 2015 को होगा लाॅन्च
प्रकाशित: जुलाई 13, 2015 03:20 pm । raunak । महिंद्रा थार 2015-2019
- 17 Views
- Write a कमेंट
देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा के लिए अगला सप्ताह काफी खास होने वाला है क्योंकि कंपनी 22 जुलाई, 2015 को अपनी अपकमिंग महिन्द्रा थार को लाॅन्च करने जा रही है। थार को दिसम्बर, 2010 में इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारा गया था। इस आॅफ-रोड कार के एक्सटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसका डैशबोर्ड नए फ्रेश लुक में दिया गया है जो जीप रैंगलर से प्रेरित लग रहा है।
प्रमुख बदलावों की बात करें तो फ्रंट में नया प्लास्टिक-मेटल बम्पर और ड्यूल कलर शेड में एकदम नया डैशबोर्ड दिया गया है, जो काफी सारी एक्सेसरीज़ से लैस है। केबिन के अंदर एसी लवर्स के लिए एसी कंट्रोल मौजूद है, वहीं 3-पोट इंस्ट्रूमेंटल कंसोल को क्रोम फिनिश से प्रिमियम लुक दिया गया है। दूसरी ओर, गियर बाॅक्स लीवर, स्टेरिंग व्हील और एसी नोब्स को नई बोलेरो की तर्ज पर फिट किया गया है।
इंजन स्पेसिफिकेशन पर नज़र डालें तो यहां इस SUV में किसी भी बदलाव की गुंजाइश कम ही है। पिछले वेरिएंट में दो इंजन ऑप्शन 2.5 लीटर CRDe डीज़ल और 2.6 लीटर DI दिए गए थे। इसका 2523cc का DI पेट्रोल इंजन 63bhp के साथ 182.5Nm टाॅर्क जेनरेट करता है, वहीं इसका 2.5 लीटर CRDe डीज़ल इंजन 105bhp पावर 3800rpm पर और 247Nm टाॅर्क 1800-2000rpm पर जेनरेट करता है। इस मशीन में 5-स्पीड 2WD (रियर ड्राइव) और 4WD बाॅर्ग-वाॅरनर (मेनुअल शिफ्ट) के साथ लाॅ रिडक्शन गियर मेनुअल गियर बाॅक्स ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा।