Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिन्द्रा लाएगी सैंग्यॉन्ग टिवोली पर बनी एसयूवी

संशोधित: जुलाई 19, 2016 02:36 pm | khan mohd.

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा इन दिनों एक नई एसयूवी पर काम रही है। यह एसयूवी सैंग्यॉन्ग टिवोली पर बेस होगी। इसे टिवोली के एक्स-100 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। महिन्द्रा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पवन गोयनका ने हाल ही में बर्लिन में आयोजित एफआईए फॉर्मूला-ई चैम्पियनशिप के दौरान यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ‘महिन्द्रा दो नए प्लेटफार्म तैयार कर रही है। इन्हें आने वाले 14-15 महीनों में पेश किया जाएगा।' संभावना है कि इनका डिजायन महिन्द्रा द्वारा अधिग्रहित की गई इटैलियन कंपनी पिनिनफेरिना तैयार करेगी। इस डिजायन फर्म ने अधिग्रहण के बाद महिन्द्रा टीयूवी-300 और केयूवी-100 को भी डिजायन किया है।

बात करें सैंगयॉन्ग टिवोली की तो इसे फरवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो-2016 में पेश किया गया था। इस आकर्षक प्रीमियम क्रॉसओवर के साल के अंत तक आने की संभावना है। भारत में इसे 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह भी अटकलें हैं इसे अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध टिवोली का डीज़ल इंजन भी मिल सकता है।

सैंग्यॉन्ग रैक्सटन को जहां आयात करके बेचा जा रहा है। वहीं टियोली को चाकण प्लांट में तैयार करके बेचा जाएगा। टिवोली की कीमत महिन्द्रा एसयूवी-500 के आसपास रहने की उम्मीद है। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और रेनो डस्टर से होगा।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत