• English
  • Login / Register

महिंद्रा अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी उतारेगी नई डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक कारें

प्रकाशित: जून 14, 2022 03:10 pm । स्तुति

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Plans To Go Global With New Dedicated EV Lineup

महिंद्रा ने नई कॉन्सेप्ट ईवी कारों का टीज़र फरवरी 2022 में जारी किया था जिनमें डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक मॉडल्स की झलक देखने को मिली थी। भारत में इन डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक मॉडल्स को 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। अब कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक कारो को उतारेगी।

डेडिकेटेड डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक वह होती है जिन्हें ईवी-स्पेसिफिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाता है और जो आईसीई पावरट्रेन कम्पेटिबल नहीं होती है। ऐसे प्लेटफार्म आमतौर पर कार कंपनियों को बैटरी साइज़, इंटीरियर स्पेस और परफॉर्मेंस के मामले में अच्छा ईवी पैकेज डिजाइन करने और पेश करने की अनुमति देते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए महिंद्रा ने भी अब एक नया प्लेटफॉर्म डिज़ाइन किया है जिस पर बनी कारें केवल केवल भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी पेश की जाएगी।

इन कॉन्सेप्ट को महिंद्रा के ग्लोबल डिज़ाइन स्टूडियो द्वारा तैयार किया गया है। इन कॉन्सेप्ट मॉडल के प्रोडक्शन वर्जन में फ्यूचरिस्टिक और अपमार्केट ईवी स्टाइल देखने को मिलेगी। यह नई ईवी भारत की मास मार्केट कारें शायद नहीं होंगी और इन्हें डेवलप्ड मार्किट में पेश करने से वह डिमांड मिलेगी जो नए प्लेटफॉर्म पर लगे निवेश पर अच्छा रिटर्न देगी।

दूसरे भारतीय ब्रांड का भी ऐसा है इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर प्लान 

महिंद्रा एकमात्र ऐसी कंपनी नहीं है जो नई ईवी कारों को उतारेगी, टाटा की भी नई जेन3 आर्किटेक्चर पर तैयार की जाने वाली अपकमिंग डेडिकेटेड ईवी कारों को लेकर यही प्लानिंग कर रही है। महिंद्रा कॉन्सेप्ट अविन्या के रूप में अपनी पहली ग्लोबल ईवी को शोकेस कर चुकी है। 

Tata Motors MD Confirms Avinya To Enter Production By 2025

पहले महिंद्रा लॉन्च करेगी दूसरी ईवी 

महिंद्रा 'बॉर्न ईवी' कॉन्सेप्ट मॉडल से 15 अगस्त को पर्दा उठाएगी। कंपनी की पहली लॉन्ग-रेंज ईवी कार को मार्च 2023 तक लॉन्च किया जाएगा। यह गाड़ी सब-4 मीटर एसयूवी एक्सयूवी300 पर बेस्ड होगी, लेकिन यह इससे लंबी होगी और अलग एक्सटीरियर स्टाइल के साथ आएगी। अनुमान है कि इसे नए नाम (शायद एक्सयूवी400) से पेश किया जा सकता है। यह गाड़ी 450 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है। एक्सयूवी400 का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी से होगा। इसकी प्राइस 15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें : फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू का करें इंतजार या चुनें सेगमेंट की कोई दूसरी कार? जानिए यहां

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience