• English
  • Login / Register

महिंद्रा बीई 6ई vs टाटा कर्व ईवी: बैटरी पैक, पावर आउटपुट, रेंज, और चार्जिंग कंपेरिजन

प्रकाशित: नवंबर 30, 2024 12:04 pm । सोनूमहिंद्रा बीई 6

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

दोनों इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर का ऑप्शन दिया गया है, लेकिन दोनों में ज्यादा बेहतर कौनसी कार है? जानेंगे आगे:

Mahindra BE 6e vs Tata Curvv EV: powertrain details compared

महिंद्रा बीई 6ई और टाटा कर्व ईवी भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में नई पेशकश है। इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी को कई शानदार फीचर, दो बैटरी पैक ऑप्शन और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया गया है। यहां हमनें महिन्द्रा बीई 6ई और टाटा कर्व ईवी दोनों के पावरट्रेन ऑप्शन का कंपेरिजन किया है, तो इनमें से कौनसी कार है ज्यादा बेहतर जानेंगे आगे:

महिंद्रा बीई 6ई vs टाटा कर्व ईवी: बैटरी पैक, मोटर और रेंज

Mahindra BE 6e

मॉडल

महिंद्रा बीई 6ई

टाटा कर्व ईवी

बैटरी पैक

59 केडब्ल्यूएच

79 केडब्ल्यूएच

45 केडब्ल्यूएच

55 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

1

1

1

पावर

231 पीएस

286 पीएस

150 पीएस

167 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

380 एनएम

215 एनएम

215 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

535 किलोमीटर

682 किलोमीटर

430 किलोमीटर

502 किलोमीटर

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

Tata Curvv EV

  • महिंद्रा बीई 6ई और टाटा कर्व ईवी दोनों में दो बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है। हालांकि महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार में बड़े बैटरी पैक दिए गए हैं। बीई 6ई में रियर-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जबकि कर्व ईवी में इलेक्ट्रिक मोटर को फ्रंट एक्सल पर माउंट किया गया है।

  • बीई 6ई में लगी इलेक्ट्रिक मोटर का बैटरी पैक के हिसाब से पावर आउटपुट 231 पीएस/380 एनएम या 286 पीएस/380 एनएम है। वहीं कर्व ईवी की इलेक्ट्रिक मोटर का बैटरी पैक के हिसाब से पावर आउटपुट 150 पीएस/215 एनएम या 167 पीएस/215 एनएम है।

  • कर्व ईवी की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 430 किलोमीटर से 502 किलोमीटर है, जबकि बीई 6ई की फुल चार्ज में रेंज 535 किलोमीटर से 682 किलोमीटर के बीच है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा कार में पहली बार दिए गए हैं ये 10 नए फीचर, आप भी डालिए एक नजर

महिंद्रा बीई 6ई vs टाटा कर्व ईवी: चार्जिंग ऑप्शन

Tata Curvv EV

मॉडल

महिंद्रा बीई 6ई

टाटा कर्व ईवी

बैटरी पैक

59 केडब्ल्यूएच

79 केडब्ल्यूएच

45 केडब्ल्यूएच

55 केडब्ल्यूएच

एसी चार्जर

7.2 किलोवॉट / 11 किलोवॉट

7.2 किलोवॉट/11 किलोवॉट

7.2 किलोवॉट चार्जर

7.2 किलोवॉट चार्जर

एसी चार्जिंग टाइम

8.7 घंटे / 6 घंटे (0-100 प्रतिशत)

11.7 घंटे / 8 घंटे (0-100 प्रतिशत)

6.5 घंटे (10-100 प्रतिशत)

7.9 घंटे (10-100 प्रतिशत)

डीसी फास्ट चार्जिंग

140 किलोवॉट

175 किलोवॉट

60 किलोवॉट फास्ट चार्जर

70 किलोवॉट फास्ट चार्जर

डीसी चार्जिंग टाइम

20 मिनट (20-80 प्रतिशत)

20 मिनट (20-80 प्रतिशत)

40 मिनट (10-80 प्रतिशत)

40 मिनट (10-80 प्रतिशत)

महिन्द्रा बीई 6ई और टाटा कर्व ईवी दोनों एसी और डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है।

महिंद्रा बीई 6ई vs टाटा कर्व ईवी: प्राइस और कंपेरिजन

मॉडल

प्राइस

महिंद्रा बीई 6ई

18.90 लाख रुपये से शुरू

टाटा कर्व ईवी

17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये

सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

अभी केवल बीई 6ई के बेस मॉडल की कीमत की घोषणा हुई है और ये टाटा कर्व ईवी बेस वेरिएंट से 1.45 लाख रुपये महंगी है। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि बीई 6ई बेस मॉडल में कर्व बेस वेरिएंट से ज्यादा फीचर दिए गए हैं, जिनमें डैशबोर्ड पर ड्यूल-स्क्रीन सेटअप, और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम आदि शामिल है।

Tata Curvv EV

महिंद्रा बीई 6ई और टाटा कर्व ईवी का कंपेरिजन आपस में है, इनके अलावा इनकी टक्कर एमजी जेडएस ईवी से भी है। जल्द ही इनकी टक्कर में हुंडई क्रेटा ईवी की भी एंट्री होगी, इसके अलावा इन्हें बीवाईडी एटो 3 से सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6ई ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा be 6 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience