Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा बीई 6ई vs टाटा कर्व ईवी: कौनसी इलेक्ट्रिक कार का बेस मॉडल खरीदें?

प्रकाशित: दिसंबर 03, 2024 05:48 pm । सोनूमहिंद्रा बीई 6

इन दोनों इलेक्ट्रिक कार को इसी साल लॉन्च किया गया है और इनमें ढेरों फीचर व टेक्नोलॉजी का दावा किया गया है, लेकिन इनमें से कौनसी कार का बेस मॉडल लेना सही रहेगा? जानेंगे आगे

हाल ही में महिंद्रा बीई 6ई को टाटा कर्व ईवी के कंपेरिजन में उतारा गया है। महिन्द्रा ने बीई 6ई के टॉप मॉडल में ढेरों फीचर का दावा किया है, साथ ही इसके बेस मॉडल ‘वन’ की भी प्रमुख खूबियों से पर्दा उठाया है। ऐसे में हमनें बीई 6ई वन और टाटा कर्व ईवी क्रिएटिव बेस वेरिएंट का प्राइस, फीचर, साइज और इंजन-गियरबॉक्स के आधार पर कंपेरिजन किया है, तो इनमें से कौनसी इलेक्ट्रिक को लेना है फायदे का सौदा जानेंगे आगे:

प्राइस

महिंद्रा बीई 6ई वन

18.90 लाख रुपये

टाटा कर्व ईवी क्रिएटिव

17.49 लाख रुपये

सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया है।

टाटा कर्व ईवी बेस मॉडल की कीमत महिंद्रा बीई 6ई के बेस वेरिएंट ‘वन’ से 1.41 लाख रुपये कम है।

साइज

महिंद्रा बीई 6ई

टाटा कर्व ईवी

अंतर

लंबाई

4371 मिलीमीटर

4310 मिलीमीटर

+ 61 मिलीमीटर

चौड़ाई

1907 मिलीमीटर

1810 मिलीमीटर

+ 97 मिलीमीटर

ऊंचाई

1627 मिलीमीटर

1637 मिलीमीटर

(- 10 मिलीमीटर)

व्हीलबेस

2775 मिलीमीटर

2560 मिलीमीटर

+ 215 मिलीमीटर

बूट स्पेस

455 लीटर

500 लीटर

(- 45 लीटर)

फ्रंक (फ्रंट+ट्रंक)

45 लीटर

11.6 लीटर

+ 33.4 लीटर

साइज की बात करें तो महिंद्रा बीई 6ई टाटा कर्व ईवी से हर मामले में बड़ी है। यह ना केवल ज्यादा लंबी और ज्यादा चौड़ी है, बल्कि इसका व्हीलबेस 215 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है, जिससे इसके केबिन में ज्यादा स्पेस मिलता है। वहीं कर्व ईवी का बूट स्पेस महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार से 45 लीटर ज्यादा है, जिससे टाटा कार में बीई 6ई से ज्यादा सामान रखा जा सकता है। हालांकि बीई 6ई में बड़ा फ्रंक (फ्रंट ट्रंक) दिया गया है जो दोनों कार के स्टोरेज स्पेस को बराबर कर देता है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सईवी 7ई (एक्सयूवी700 ईवी) प्रोडक्शन वर्जन की तस्वीरें हुई लीक, एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे इंस्पायर्ड केबिन आया नजर

बैटरी पैक और परफॉर्मेंस

मॉडल

महिंद्रा बीई 6ई वन

टाटा कर्व ईवी क्रिएटिव

बैटरी पैक

59 केडब्ल्यूएच

45 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

1

पावर

231 पीएस

150 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

215 एनएम

रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1 + पार्ट 2)

535 किलोमीटर

430 किलोमीटर

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

महिंद्रा बीई 6ई में रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है जबकि टाटा कर्व ईवी में फ्रंट-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन दिया गया है। महिंद्रा ने इसमें 14 केडब्ल्यूएच बड़ा बैटरी पैक भी दिया है, जिससे इसकी सर्टिफाइड रेंज टाटा ईवी से 105 किलोमीटर ज्यादा है। दोनों इलेक्ट्रिक कार में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, लेकिन बीई 6ई की मोटर कर्व ईवी से 81 पीएस ज्यादा पावर और 165 एनएम ज्यादा टॉर्क जनरेट करती है।

फीचर

नोट: महिंद्रा बीई 6ई की सभी फीचर की जानकारी के अभाव के चलते हमनें दोनों इलेक्ट्रिक कार के केवल प्रमुख स्पेसिफिकेशन का कंपेरिजन किया है।

महिंद्रा बीई 6ई वन

टाटा कर्व ईवी क्रिएटिव

एक्सटीरियर

  • ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • कवर के साथ 18 इंच स्टील व्हील

  • एलईडी हेडलाइट्स

  • कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल

  • कवर के साथ 17 इंच स्टील व्हील

इंटीरियर

  • फ़ैब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • 60:40 स्प्लिट फ़ंक्शन के साथ 2-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट

  • फेब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • फ्रंट और रियर साइड पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

कंफर्ट

  • फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • क्रूज़ कंट्रोल

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

  • बूस्ट मोड के साथ कई ड्राइव मोड

  • वन-पेडल ड्राइव मोड

  • टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • फ्रंट और रियर पैसेंजर के लिए 65 वॉट टाइप-सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट

  • सेंटर कंसोल पर कूल्ड स्टोरेज स्पेस

  • 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

  • एयर प्यूरीफायर

  • क्रूज़ कंट्रोल

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • कीलेस एंट्री

  • पैडल शिफ्टर्स

  • ड्राइव मोड (इको, सिटी और स्पोर्ट)

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम)

  • सभी पावर विंडो

  • इलेक्ट्रिक टेलगेट

  • 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • व्हीकल-टू-व्हीकल (वी2वी) चार्जिंग

  • व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) चार्जिंग

इंफोटेनमेंट

  • टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 6 स्पीकर (2 ट्वीटर सहित)

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 7-इंच टचस्क्रीन

  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 6 स्पीकर (2 ट्वीटर सहित)

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

  • ड्राइवर ड्रोसीनेस डिटेक्शन

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • लो टायर प्रेशर मॉनिटर

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • ड्राइवर ड्रोसीनेस अलर्ट

  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक

  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • दोनों इलेक्ट्रिक कार के एक्सटीरियर में एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट, और डीआरएल, और केबिन में फेब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है। दोनों ईवी में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, टचस्क्रीन, और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम भी दिया गया है। दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी के बेस मॉडल में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है।

  • बीई 6ई वन में कर्व ईवी क्रिएटिव के मुकाबले कवर के साथ बड़े 18-इंच स्टील व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, और ड्राइवर ड्रोसीनेस डिटेक्शन जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा कार में पहली बार दिए गए हैं ये 10 नए फीचर, आप भी डालिए एक नजर

कौनसी इलेक्ट्रिक कार खरीदें?

टाटा र्कवी ईवी क्रिएटिव की कीमत महिंद्रा बीई 6ई वन से 1.41 लाख रुपये कम है। इस प्राइस पॉइंट पर इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, प्रीमियम लुकिंग केबिन के साथ दो डिजिटल डिस्प्ले, और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और यहां तक कि वी2एल व वी2वी चार्जिंग जैसे फंक्शन दिए गए हैं।

वहीं महिंद्रा बीई 6ई वन की कीमत ज्यादा है और इसमें ज्यादा केबिन स्पेस व बडा बैटरी पैक दिया गया है जो ज्यादा रेंज देती है, और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर भी ज्यादा पावरफुल है। इसमें कर्व ईवी बेस मॉडल वाले करीब-करीब सभी फीचर दिए गए हैं। अगर आप अग्रेसिव डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते हैं तो फिर आपको कर्व ईवी के बजाए बीई 6ई को चुनना चाहिए। हालांकि इसकी कीमत ज्यादा जरूर है, लेकिन इसमें कर्व ईवी क्रिएटिव के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं।

आप महिंद्रा बीई 6ई वन और टाटा कर्व ईवी क्रिएटिव में से कौनसी इलेक्ट्रिक कार का बेस मॉडल खरीदना चाहेंगे और क्यों? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6ई ऑन रोड प्राइस

Share via

महिंद्रा बीई 6 पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत