महिंद्रा बीई 6 इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी हुई शुरू
प्रकाशित: मार्च 24, 2025 12:01 pm । स्तुति । महिंद्रा बीई 6
- 134 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा बीई 6 कार पांच वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है
महिंद्रा बीई 6 इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरू हो गई है। कंपनी ने बीई 6 और एक्सईवी 9 ई कार के ऑर्डर वैलेंटाइन 2025 वाले दिन लेने शुरू किए थे। महिंद्रा बीई 6 कार को अब तक 13,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। महिंद्रा बीई 6 में क्या कुछ मिलता है खास जानेंगे आगे:
एक्सटीरियर
महिंद्रा बीई 6 एक एसयूवी कार है जिसमें स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है। इस इलेक्ट्रिक कार का एक्सटीरियर लेआउट पारंपरिक एसयूवी कार से एकदम अलग है। एक्सटीरियर पर इसमें चारों तरफ शार्प कट्स दिए गए हैं जो इसे फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं। बीई 6 कार में फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स, 19-इंच अलॉय व्हील (20-इंच ऑप्शनल) और एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी गई है।
इंटीरियर
बीई कार का इंटीरियर एयरक्राफ्ट के कॉकपिट की तरह लगता है, इसमें एक डिवाइडर दिया गया है जो ड्राइवर को को-पैसेंजर से अलग करता है। केबिन के अंदर इसमें ड्यूल टोन कलर थीम और लेयर्ड डैशबोर्ड दिया गया है जिस पर ड्यूल-डिजिटल डिस्प्ले मिलते हैं। हालांकि, यह एक फीचर लोडेड कार है , लेकिन डिजाइन के मामले में यह काफी मिनिमलिस्टिक है।
फीचर
महिंद्रा बीई 6 एसयूवी कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ ड्यूल 12.3 इंच डिजिटल डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), ड्यूल-जोन ऑटो-एसी, 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, दो वायरलेस फोन चार्जर, कीलेस एंट्री और एक ऑग्मेंटेड रिएलिटी हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल हैं।
बैटरी पैक, मोटर और रेंज
बीई 6 कार में दो बैटरी पैक दिए गए हैं जिसमें से बड़ा बैटरी पैक केवल टॉप वेरिएंट पैक थ्री के साथ मिलता है:
बैटरी पैक |
59 केडब्ल्यूएच |
79 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर |
1 |
1 |
पावर |
231 पीएस |
286 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
380 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पी1+पी2) |
557 किलोमीटर |
683 किलोमीटर |
Drivetrain ड्राइवट्रेन |
आरडब्ल्यूडी* |
आरडब्ल्यूडी* |
*आरडब्ल्यूडी = रियर व्हील ड्राइव
प्राइस व कंपेरिजन
महिंद्रा बीई 6 कार की कीमत 18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से है।
यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6 ऑन रोड प्राइस