महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, कुछ शहरों में टेस्ट ड्राइव भी हुई शुरू
यह दोनों कारें चुनिंदा शहरों में टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध है, जबकि इनकी पैन-इंडिया टेस्ट ड्राइव फरवरी से शुरू होगी
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो गई है। कंपनी ने इन दोनों कारों की टेस्ट ड्राइव फेज अनुसार शुरू कर दी है। इन दोनों गाड़ियों की टेस्ट ड्राइव फेज 2 सिटी में फिलहाल जारी है, जबकि इनकी बुकिंग 14 फरवरी से शुरू होगी। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि बड़े 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ आने वाला टॉप पैक थ्री वेरिएंट ही केवल बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा, जबकि बाकी वेरिएंट की बुकिंग मार्च के आखिर में शुरू होगी। महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई में क्या मिलता है ख़ास जानेंगे इसके बारे में आगे:
महिंद्रा एक्सईवी 6 और एक्सईवी 9ई एक्सटीरियर
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई दोनों कार का एक्सटीरियर लेआउट काफी यूनीक और फ्यूचरिस्टिक है। इन दोनों इलेक्ट्रिक कार में शार्प स्टाइल एलईडी हेडलाइट, स्लोपिंग एसयूवी कूपे रूफलाइन, फ्लश डोर हैंडल्स और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
बीई 6 कार में स्प्लिट एलईडी डीआरएल्स और टेललैंप्स दिए गए हैं, जबकि एक्सईवी 9ई में कनेक्टेड डीआरएल्स और टेललैंप्स मिलते हैं।
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई इंटीरियर व फीचर
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई कार के केबिन में ड्यूल-टोन कलर थीम के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसके सेंटर पर ग्लोइंग 'इंफिनिटी' लोगो मिलता है। एक्सईवी 9ई का डैशबोर्ड मिनिमलिस्टिक है, जबकि बीई 6 का डैशबोर्ड लेआउट फाइटर जेट की तरह लगता है। बीई 6 कार में डैशबोर्ड पर 12.3-इंच ड्यूल डिजिटल स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जबकि एक्सईवी 9ई में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप और ऑगमेंटेड रिएलिटी हेडअप डिस्प्ले मिलता है।
बीई 6 और एक्सईवी 9ई में पावर्ड व वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मल्टी-जोन ऑटो एसी, और 16-स्पीकर वाला हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इन दोनों कार में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, और लेवल 2 एडवांस ड्राइवर सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : किआ सिरोस रियर सीट कंफर्ट टेस्ट: क्या इस मामले में ये है सेगमेंट में सबसे बेस्ट? जानिए यहां
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई पावरट्रेन
बीई 6 और एक्सईवी 9ई कार में 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ एक जैसी मोटर दी गई है जो रियर व्हील्स तक पावर पहुंचाती है। यहां देखें इनके पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन:
स्पेसिफिकेशन |
बीई 6 |
एक्सईवी 9ई |
बैटरी पैक |
59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच |
59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच |
पावर |
231 पीएस और 286 पीएस |
231 पीएस और 286 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
380 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पी 1 + पी II) |
535 किलोमीटर और 682 किलोमीटर |
542 किलोमीटर और 656 किलोमीटर |
यह दोनों बैटरी पैक 175 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं जिसके जरिए इन बैटरी को 20 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 20 मिनट का समय लगता है।
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई प्राइस व कंपेरिजन
महिंद्रा बीई 6 की कीमत 18.9 लाख रुपए से 26.9 लाख रुपए के बीच है, जबकि एक्सईवी 9ई की प्राइस 21.9 लाख रुपए से 30.5 लाख रुपए के बीच है। बीई 6 का मुकाबला टाटा कर्व ईवी, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, मारुति सुजुकी ई विटारा और एमजी ज़ेडएस ईवी से है, जबकि एक्सईवी 9ई का कंपेरिजन बीवाईडी एटो 3 और अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी से है।