मेड इन इंडिया मर्सिडीज़ जीएलसी-क्लास लॉन्च, कीमत 47.90 लाख रूपए
प्रकाशित: सितंबर 29, 2016 03:39 pm । arun । मर्सिडीज जीएलसी 2016-2019
- 11 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-बेंज ने मेड इन इंडिया एसयूवी जीएलसी क्लास को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरूआती कीमत 47.90 लाख रूपए रखी गई है जो 51.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसे पुणे स्थित चाकण प्लांट में तैयार किया गया है। मर्सिडीज़ कारों की रेंज में इसे जीएलए-क्लास और जीएलई-क्लास के बीच रखा जाएगा।
मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी क्लास के वेरिएंट और कीमत
वेरिएंट | कीमत |
220डी स्टाइल डीज़ल | 47.90 लाख रूपए |
220डी स्पोर्ट | 51.50 लाख रूपए |
जीएलसी 300 स्पोर्ट पेट्रोल | 51.90 लाख रूपए |
यह मर्सिडीज़-बेंज की सी-क्लास सेडान का ही एसयूवी अवतार है। डिजायन के मामले में यह काफी हद तक सी-क्लास से मिलती-जुलती है। घरेलू स्तर पर तैयार करने के बावजूद भी फीचर्स को लेकर इसमें किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया गया है। इसके एलईडी हैडलैंप्स, कमांड इंफोटेंमेंट स्क्रीन और लैदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर में किसी भी तरह की कोई कमी महसूस नहीं होती।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें यह पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है। इसकी पावर 245 पीएस और टॉर्क 370 एनएम है। डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है। यह 170 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन मर्सिडीज के नए 9-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़े हैं। इसमें ‘4मैटिक’ ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा भी दी गई है।