लेविस हैमिलटन बने '2015-फामूर्ला वन' के विजेता
प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2015 08:11 pm । nabeel
- 11 Views
- Write a कमेंट
लेविस हैमिलटन ने 2015-फामूर्ला वन रेस जीत ली है। आॅस्टिन, टेक्सास में हुई फामूर्ला वन मोटर कार रेस में ब्रिटिष ड्राइवर लेविस मर्सिडीज़ कार को ड्राइव कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अपने ही टीम सदस्य पार्टनर जर्मनी के निको रोसबर्ग को हराया। जर्मनी के सेबेस्टियन विट्ल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रेस के बाद लेविस ने भावुक होते हुए अपने टीम के सदस्यों को जीत की बधाई दी। इस जीत से ही लेविस 10वें ऐसे ड्राइवर बन गए हैं जिन्होंने 3 या उससे ज्यादा प्रतियोगिताएं जीती हो, साथ ही इस साल टाइटल पाने वाले पहली ब्रिटिश भी बन गए हैं।
अधिक पढ़ें : मारूति सुजु़की ने लाॅन्च की अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो, कीमत 4.99 लाख
रेस के दौरान निको रोसबर्ग ने कुछ गलतियां की जिसकी वजह से जीत उनसे दूर हो गई और उन्हें दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा, वहीं सेबेस्टियन विट्ल ने 13वें स्थान से रेस शुरू कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। आॅस्टिन में हुई कुल 4 रेस में से लेविस हैमिलटन 3 रेस जीत कर लीड कर रहे हैं। आॅवरआॅल पोइंट की बात करें तो लेविस अभी भी लीड कर रहे हैं, उनके 327 पोइंट हैं, जबकि सेबेस्टियन विट्ल 251 पोइंट के साथ दूसरे और 247 पोइंट के साथ निको रोसबर्ग तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
जीत के बाद आंखों में आंसू भरे लेविस हैमिलटन ने अपने हाथों में झंडा थामा और बाद में शैम्पेन के साथ जीत का सेलिब्रेट किया। इस दौरान उनके साथी निको रोसबर्ग, फेरारी के सेबेस्टियन विट्ल और सर एल्टन जाॅन मंच पर साथ थे।
यह भी पढ़ें :