• English
    • Login / Register

    कल लॉन्च होगी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट

    प्रकाशित: मई 03, 2017 12:17 pm । rachit shad

    24 Views
    • 3 कमेंट्स
    • Write a कमेंट

    भारत में टोयोटा इनोवा की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है, यह सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। पिछले साल मई में टोयोटा ने इसके नए अवतार क्रिस्टा को लॉन्च किया था, शुरूआत में इसे दो डीज़ल इंजन में उतारा गया, लेकिन 2016 के अंत तक इसका पेट्रोल वर्जन भी लॉन्च हो गया। अब, टोयोटा कल यानी 4 चार मई को इसका टूरिंग स्पोर्ट वर्जन लॉन्च करेगी। टूरिंग स्पोर्ट की सुविधा वीएक्स (एमटी) और जेड (एटी) वेरिएंट में मिलेगी, इसकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 30-40 हजार रूपए ज्यादा हो सकती है।

    इसका डिजायन इंडोनेशिया में उपलब्ध टोयोटा वेंचरर से मिलता-जुलता होगा, इस में आगे और पीछे की तरफ नए बम्पर के साथ साइड मोल्डिंग और क्रोम फिनिशिंग देखने को मिलेगी। फ्रंट ग्रिल और पिछली नंबर प्लेट समेत कई जगह पर क्रोम का इस्तेमाल होगा। इनोवा क्रिस्टा में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, ये ही व्हील टूरिंग स्पोर्ट में ब्लैक कलर में मिलेंगे। टूरिंग स्पोर्ट रेड और व्हाइट दो कलर में आ सकती है। इस में ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री और ड्यूल-टोन केबिन मिलेगा।


    मौजूदा इनोवा क्रिस्टा में 2.4 लीटर डीज़ल, 2.8 लीटर डीज़ल और 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, संभावना है कि इन सभी इंजनों का विकल्प टूरिंग स्पोर्ट में भी मिलेगा। 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन टूरिंग स्पोर्ट के वीएक्स (एमटी) और जेड (एटी) में आ सकता है, वहीं 2.4 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प वीएक्स (एमटी) और 2.8 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प जेड (एटी) वेरिएंट में आ सकता है।

    was this article helpful ?

    टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience