लैम्बॉर्गिनी हुराकेन ईवो लॉन्च, कीमत 3.73 करोड़ रूपए
प्रकाशित: फरवरी 08, 2019 11:56 am । dhruv attri । लैम्बॉर्गिनी ह्यूराकन ईवीओ
- 38 Views
- Write a कमेंट
लैम्बॉर्गिनी ने हुराकेन ईवो को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह रेग्यूलर हुराकेन का फेसलिफ्ट वर्जन है। इसे केवल ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन में पेश किया गया है। इसकी कीमत 3.73 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके डिजायन और फीचर में कई अहम बदलाव हुए हैं।
हुराकेन ईवो का डिजायन पहले से ज्यादा शार्प और आकर्षक है। इसे पहले से ज्यादा एयरोडायनामिक बनाया गया है। इस में एडवांस ट्रेक्शन कंट्रोल, टॉर्क वेक्टोरिंग और अडेप्टिव सस्पेंशन जैसे फीचर भी दिए गए हैं। केबिन में 8.4 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इस में ड्यूल-कैमरा टेलिमेट्री सिस्टम का विकल्प भी रखा गया है। राइडिंग को बेहतर बनाने के लिए इस में रियर व्हील स्टीयरिंग भी दिया गया है।
लैम्बॉर्गिनी हुराकेन ईवो में 5.2 लीटर का वी10 इंजन लगा है, जो 640 पीएस की पावर और 600 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से लैस है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 2.9 सेकंड का समय लगता है।
यह भी पढें : रेंज रोवर वेलार एसवी-ऑटोबायोग्राफी डायनामिक एडिशन से उठा पर्दा