• English
  • Login / Register

भारत में किया मोटर्स के आने से इस कंपनी की मुश्किलें बढ़ेंगी या होगा फायदा ?

संशोधित: अप्रैल 04, 2017 05:03 pm | rachit shad

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

भारत में जल्द ही एक और दक्षिण कोरियाई कार कंपनी किया (Kia) मोटर्स उतरने की योजना बना रही है, हालांकि इस बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी तो नहीं मिली, लेकिन कुछ रणनीतियों का पता जरुर चला है।  

सबसे पहले बात करते हैं किया मोटर्स की पहचान की, दक्षिण कोरियाई कंपनी किया मोटर्स दरअसल हुंडई के स्वामित्व वाली कंपनी है। यह कंपनी फिलहाल उत्तरी अमेरिका, यूरोप, मैक्सिको, आस्ट्रेलिया और कुछ एशियाई देशों में मौजूद है। अब यह भारत में दस्तक देने की योजना बना रही हैं। यहां जानिये भारत के कार बाजार को लेकर किया मोटर्स कि क्या रणनीति है…

भारत में किन कारों/कंपनियों से होगा मुकाबला

किया मोटर्स, स्वतंत्र रूप से काम करती है, इस में हुंडई किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं करती। सबसे दिलचस्प बात ये है कि भारत में इसका प्रमुख मुकाबला भी हुंडई की कारों से ही होगा। किया फिलहाल हुंडई क्रेटा और एक्सेंट को टक्कर देने वाली कारों पर काम कर रही है।

कहां लगेगा किया का प्लांट

तमिलनाडु सरकार की कोशिश है कि किया मोटर्स राज्य में ही अपना प्रोडक्शन हब बनाए, यहीं हुंडई का भी प्लांट लगा है। लेकिन संभावना है कि किया मोटर्स आंध्र प्रदेश में अपना प्लांट लगा सकती है, जुलाई तक इस बारे में तस्वीर साफ होगी।

भारतीय बाज़ार में रणनीति

भारत में किया मोटर्स की कारें किया (Kia) बैजिंग के साथ आएगी और कीमत के मोर्चें पर ये हुंडई से सस्ती हो सकती हैं। इसका फायदा ये होगा कि हुंडई मोटर्स अफोर्डेबल कारों के बजाए प्रीमियम और महंगी कारों की तरफ ध्यान देगी और प्रीमियम ब्रांड बनने की ओर चलेगी। कंपनी ने नई ट्यूसॉन और एलांट्रा को पेश कर इसके संकेत भी दिए हैं।

भारत में लॉन्चिंग

किया कारों के साल 2019 से पहले भारत में लॉन्च होने की संभावना काफी कम है। भारत जैसे बाज़ार में अपनी कारें उतारने और सफल बिक्री के लिए किया अच्छा-खासा वक्त लेगी, क्योंकि यहां सिर्फ मुनाफा कमाना उतना आसान नहीं है और यहां कई ऐसी कंपनियों के उदाहरण मौजूद हैं जो लंबा वक्त बीत जाने के बावजूद अच्छी पहचान और बिक्री के लिए तरस रही हैं।

यह भी पढें :

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience