• English
  • Login / Register

किया सोनेट के 7-सीटर अवतार से 8 अप्रैल को इंडोनेशिया में उठेगा पर्दा,क्या भारत में भी होगी लॉन्च?

प्रकाशित: अप्रैल 05, 2021 10:57 pm । भानु

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

किया सोनेट को 2020 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया गया था जिसके बाद कंपनी इसके 7 सीटर वर्जन से पर्दा उठाने जा रही है। इस कार को 8 अप्रैल के दिन इंडोनेशिया में शोकेस किया जाएगा। इसे केवल इंडोनेशियाई बाजार में ही बेचा जा सकता है। 

सोनेट को भारत में सब 4 मीटर सेगमेंट में पेश किया गया है वहीं इसके इंडोनेशियन वर्जन की लंबाई 4120 मिलीमीटर है जबकि दोनों का व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर है। जिस तरह हुंडई ने ​क्रेटा के 7 सीटर वर्जन अल्कजार में कुछ बदलाव किए हैं उस तरह नई 7 सीटर सोनेट के एक्सटीरियर प्रोफाइल में किआ शायद ही कोई बदलाव करे। बता दें कि इंडोनेशिया में 7 सीटर कॉम्पैक्ट कारें काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। 

यह भी पढ़ें:इस महीने लॉन्च और शोकेस होंगी ये टॉप 10 नई कारें, यहां देखिए पूरी लिस्ट

नई किआ सोनेट 7 सीटर का डैशबोर्ड और फीचर लिस्ट इसके 5 सीटर मॉडल जैसी ही रखी जा सकती है। ऐसे में इस कार में भी 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,सनरूफ,फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर एवं वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स नजर आ सकते हैं। इसकी थर्ड रो पर पहुंचने के लिए मिडिल रो की सीटों पर स्लाइड और टंबल का फीचर दिया जा सकता है। थर्ड रो के होने से सोनेट 7 सीटर में स्टैंडर्ड बूट स्पेस का फीचर शायद ही दिया जाए मगर इसमें सीटों को फोल्ड करके बूट स्पेस तैयार करने की सुविधा दी जा सकती है। 

यह भी पढ़ें:हुंडई अल्काजार एसयूवी से कल उठेगा पर्दा

किया सोनेट के 5 सीटर इंडोनेशियन मॉडल में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। वहीं इसके 7 सीटर मॉडल में भी यही इंजन और गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन रखे जा सकते हैं। इसके अलावा सोनेट 7 सीटर में किआ का नया लोगो भी नजर आ सकता है। भारत में किआ सोनेेट 7 सीटर को शायद ही लॉन्च किया जाएगा। 

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience