किया सेल्टोस Vs टाटा हैरियर, जानिये कौनसी कार रहेगी बेहतर
प्रकाशित: अगस्त 26, 2019 05:51 pm । सोनू । किया सेल्टोस 2019-2023
- 326 Views
- Write a कमेंट
किया मोटर्स ने सेल्टोस के साथ भारत के कार बाजार में कदम रख दिया है। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसकी कीमत 9.69 लाख रुपये से शुरू होती है जो 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसके कुछ वेरिएंट की कीमत टाटा हैरियर के करीब है, ऐसे में कई ग्राहक कंफ्यूज हैं कि इनमें से कौनसी कार को चुना जाए। इन्हीं सवालों के जवाब हम जानेंगे यहां:-
बेसिक अंतर
किया सेल्टोस |
टाटा हैरियर |
साइज: सेल्टोस एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, साइज में यह हैरियर से छोटी है। |
साइज: टाटा हैरियर मिड-साइज एसयूवी है। साइज में यह सेल्टोस से बड़ी है। |
पेट्रोल और डीजल का विकल्प: किया सेल्टोस दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन में उपलब्ध है। सभी इंजन को बीएस6 मानकों के अनुरूप अपग्रेड किया गया है। |
केवल डीजल इंजन: टाटा हैरियर में फिएट का 2.0 लीटर डीजल इंजन लगा है। इस इंजन को बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार तैयार किया गया है। |
डीजल ऑटोमैटिक: सेल्टोस डीजल में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटो ट्रांसमिशन का विकल्प रखा गया है। |
ऑटोमैटिक का अभाव: लंबी रेंज वाले डीजल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। |
मुकाबला: इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति एस-क्रॉस, निसान किक्स, रेनो कैप्चर और डस्टर से है। |
मुकाबला: इसका मुकाबला एमजी हेक्टर, जीप कंपास, महिन्द्रा एक्सयूवी500, टाटा हैक्सा और हुंडई ट्यूसॉन से है। |
साइज
किया सेल्टोस |
टाटा हैरियर |
|
लंबाई |
4315 मिलीमीटर |
4598 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1800 मिलीमीटर |
1894 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1620 मिलीमीटर |
1706 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2610 मिलीमीटर |
2741 मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
433 लीटर |
425 लीटर |
इंजन और परफॉर्मेंस
किया सेल्टोस |
टाटा हैरियर |
|
इंजन |
1.5-लीटर डीजल |
2.0-लीटर डीजल |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी |
पावर |
115 पीएस |
140 पीएस |
टॉर्क |
250 एनएम |
350 एनएम |
माइलेज |
21 किमी प्रति लीटर/18 किमी प्रति लीटर |
16.79 किमी प्रति लीटर |
टाटा हैरियर केवल डीजल इंजन के साथ आती है, लिहाजा यहां हमने दोनों कारों के केवल डीजल इंजन की आपस में तुलना की है।
वेरिएंट और कीमत
किया सेल्टोस |
टाटा हैरियर |
एचटीई : 9.99 लाख रुपये |
-- |
एचटीके : 11.19 लाख रुपये |
-- |
एचटीके प्लस : 12.19 लाख रुपये |
-- |
एचटीके प्लस (एटी) : 13.19 लाख रुपये |
एक्सई : 13 लाख रुपये |
एचटीएक्स : 13.79 लाख रुपये |
एक्सएम : 14.06 लाख रुपये |
एचटीएक्स प्लस : 14.99 लाख रुपये |
एक्सटी : 15.26 लाख रुपये |
एचटीएक्स प्लस (एटी) : 15.99 लाख रुपये |
-- |
-- |
एक्सजेड : 16.56 लाख रुपये |
-- |
एक्सजेड (ड्यूल टोन) : 16.76 लाख रुपये |
किया सेल्टोस एचटीएक्स Vs टाटा हैरियर एक्सएम
कॉमन फीचर: एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, आगे-पीछे और ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, फ्रंट फॉग लैंप्स, 6 स्पीकर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फोलो मी होम हेडलैंप्स, रियर वाशर और वाइपर, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम और रियर एसी वेंट जैसे फीचर दोनों कारों में दिए गए हैं।
किया सेल्टोस एचटीएक्स के अतिरिक्त फीचर: इस में ऑटो एलईडी हेडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, एलईडी फॉग लैंप्स, स्मार्ट एयर प्यूरिफायर, प्रफ्यूम इंफ्यूज़र, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (ई-सिम के साथ), टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), एम्बिएंट लाइटिंग मोड, टायर प्रेशर मॉनिटर, रियर पार्किंग कैमरा, रियर व्यू मॉनिटर, ऑटो क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो आईआरवीएम, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, अलॉय व्हील, लैदरेट अपहोल्स्ट्री, स्मार्ट की, रियर सीट रिक्लाइन, 60ः40 अनुपात में बंटी पीछे वाली सीटें, रियर डिफॉगर, रियर डिस्क ब्रेक और रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।
टाटा हैरियर के अतिरिक्त फीचर: ड्राइविंग मोड
निष्कर्ष: इस कीमत में हम आपको किया सेल्टोस लेने की सलाह देंगे। इस में टाटा हैरियर से ज्यादा फीचर दिए गए हैं। इसकी कीमत भी हैरियर से कम है।
किया सेल्टोस एचटीएक्स प्लस Vs टाटा हैरियर एक्सटी
कॉमन फीचर (ऊपर वाले वेरिएंट को छोड़कर): डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, अलॉय व्हील, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 8 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, ऑटो एसी, आठ स्पीकर, ऑटो हेडलैंप्स, रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर और रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर दोनों कारों में दिए गए हैं।
किया सेल्टोस एचटीएक्स प्लस के अतिरिक्त फीचर: इस में पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, स्मार्ट एयर प्यूरिफायर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 7.0 इंच कलर एमआईडी, रियर डिस्क ब्रेक, वायरलैस फोन चार्जर, ऑटो एलईडी हेडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, एलईडी फॉग लैंप्स और टेललाइटें, स्मार्ट एयर प्यूरिफायर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले, एम्बिएंट मूड लाइटिंग, टायर प्रेशर मॉनिटर, रियर व्यू मॉनिटर, ऑटो क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो आईआरवीएम, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, लैदरेट अपहोल्स्ट्री, स्मार्ट की, रियर सीट रिक्लाइन, 60ः40 अनुपात में बंटी पीछे वाली फोल्डेबल सीटें, रियर डिस्क ब्रेक और यूवी कट ग्लास जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।
टाटा हैरियर एक्सटी के अतिरिक्त फीचर: इस में रेन सेंसिंग वाइपर और मल्टी ड्राइव जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।
निष्कर्ष: यहां हम एक बार फिर आपको किया सेल्टोस चुनने की सलाह देंगे। एक तो यह टाटा हैरियर से 27,000 रुपये सस्ती है, दूसरा इस में हैरियर के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: किया सेल्टोस का कौनसा वेरिएंट लेना होगा वैल्यू-फॉर-मनी, जानें यहां