• English
  • Login / Register

किया सेल्टोस एक्स-लाइन एडिशन से उठा पर्दा, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास

प्रकाशित: अगस्त 26, 2021 11:23 am । सोनूकिया सेल्टोस 2019-2023

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

Kia Seltos

  • एक्स-लाइन किया सेल्टोस का नया टॉप वेरिएंट है जिसकी प्राइस से सितंबर में पर्दा उठेगा।
  • इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में मैट ग्रे व पियानो ब्लैक फिनिश और राइडिंग के लिए नए 18 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।
  • केबिन में हनीकॉम्ब पेटर्न वाली नई लैदरेट सीट अपहोल्स्टरी और ग्रे स्टिचिंग दी गई है।
  • यह टॉप मॉडल जीटी लाइन पर बेस्ड है।
  • एक्स-लाइन में 140पीएस 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल (7-स्पीड डीसीटी के साथ) और 115पीएस 1.5 लीटर डीजल इंजन (6-स्पीड ऑटोमेटिक के साथ) की चॉइस मिलेगी।
  • यह जीटी लाइन वेरिएंट से 50,000 रुपये तक महंगी हो सकती है।

किया सेल्टोस एक्स-लाइन एडिशन से पर्दा उठ गया है। यह इसका रग्ड वर्जन है जिसकी प्राइस कंपनी सितंबर में जारी करेगी। जल्द ही इसकी बुकिंग भी शुरू की जा सकती है।

सेल्टोस एक्स-लाइन को टॉप मॉडल के तौर पर पेश किया जाएगा। इसे मौजूदा टॉप वेरिएंट जीटी लाइन पर तैयार किया गया है। सेल्टोस एक्स लाइन को मैट ग्रेफाइट शेड में पेश किया गया है जिसके साथ ग्लोस ब्लैक रूफ दी गई है। इसमें फ्रंट में मैट ग्रेफाइट ग्रिल दी गई है जिस पर पियानो ब्लैक स्ट्रिप आउटलाइन दी गई है। इसके अलावा ब्लैक स्किड प्लेट के साथ ऑरेंज हाइलाइट्स भी दिए गए हैं। 

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां नए 18 इंच के अलॉय व्हील (रेगुलर मॉडल में 17 इंच के अलॉय व्हील), ब्लैक ओआरवीएम और ऑरेंज असेंट के साथ साइड डोर गार्निश दी गई है। पीछे की तरफ इसमें ग्लोसी ब्लैक फिनिश शार्क फिन एंटीना, टेल गेट गार्निश, एग्जॉस्ट मफ्लर और रियर स्किड प्लेट दी गई है। बूट पर इसमें एक्स लाइन बैजिंग भी गई है।

इसके इंटीरियर में ग्रे स्टिचिंग के साथ हनीकॉम्ब पेटर्न वाली नई लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। कंपनी ने इस कलर शेड को इंडिगो पेरा नाम दिया है जिसमें डीप ब्लू और मैट ग्रे का कोम्बिनेशन मिलता है। इस अपडेट को छोड़कर इसके इंटीरियर में और कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके केबिन में एक्स-लाइन बैजिंग भी नहीं दी है। यह टॉप मॉडल जीटी लाइन पर बेस्ड है और इसमें इस वेरिएंट वाले सभी फीचर दिए गए हैं। 

किया मोटर्स ने सेल्टोस एक्सलाइन का कॉन्सेप्ट वर्जन 2020 ऑटो एक्सपो में दिखाया था। इसका प्रोडक्शन मॉडल कॉन्सेप्ट वर्जन जितना रग्ड और अग्रेसिव नहीं है।

किया सेल्टोस एक्स-लाइन एडिशन में एलईडी लाइटिंग, बोस 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, हेड्स-अप डिस्प्ले और केबिन प्री-कूलिंग के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर और ट्रेक्शन मोड जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लाइंड स्पोट मॉनिटरिंग के साथ 360 डिग्री कैमरा व्यू और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

सेल्टोस एक्स-लाइन में 140पीएस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 115पीएस 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलेगी। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। एक्स-लाइन में मैनुअल गियरबॉक्स नहीं मिलेगा। 

किया सेल्टोस एक्स लाइन की प्राइस रेगुलर जीटी लाइन वेरिएंट से 50,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। सेल्टोस जीटी लाइन की कीमत 15.53 लाख से 17.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, निसान किक्स, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, स्कोडा कुशाक, महिंद्रा स्कॉर्पियो और अपकमिंग फोक्सवैग टाइगन से है। इसके अलावा इसके टॉप वेरिएंट्स का कंपेरिजन मिड साइज एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर के एंट्री लेवल वेरिएंट्स से भी है।

यह भी देखें: किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on किया सेल्टोस 2019-2023

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience