जानिए ऑन रोड कितना माइलेज देता है किया सेल्टोस का 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल-ऑटोमैटिक वेरिएंट
संशोधित: नवंबर 25, 2019 05:15 pm | भानु | किया सेल्टोस 2019-2023
- 683 Views
- Write a कमेंट
किया मोटर्स की भारत में एकमात्र कार सेल्टोस ने काफी कम समय में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है। नतीजतन, अक्टूबर सेल्स चार्ट में यह कार टॉप पर रही। सेल्टोस तीन इंजन: 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीज़ल और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड में उपलब्ध है। इसके 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। हमनें किया सेल्टोस के 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन वाले वेरिएंट की टेस्ट ड्राइव ली और इसके असल माइलेज फिगर का पता लगाया है।
इंजन |
1.4-लीटर |
पावर |
140 पीएस |
टॉर्क |
242 एनएम |
गियरबॉक्स |
7-स्पीड डीसीटी |
दावाकृत माइलेज |
16.5किमी/ली. |
असल माइलेज (सिटी) |
11.42किमी/ली. |
असल माइलेज (हाईवे) |
17.33किमी/ली. |
हमारे द्वारा किए टेस्ट में किया सेल्टोस ने सिटी में दावाकृत माइलेज से कम माइलेज दिया। वहीं हाईवे पर इस कार से हमें दावाकृत माइलेज से 0.83 किलोमीटर/लीटर का अधिक माइलेज प्राप्त हुआ।
हमनें किया सेल्टोस को तीन अलग-अलग ड्राइविंग कंडीशन के अनुसार भी चलाकर देखा जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:
माइलेज |
सिटी:हाईवे (50:50) |
सिटी: हाईवे (25:75) |
सिटी: हाईवे (75:25) |
|
13.76किमी/ली. |
15.34किमी/ली. |
12.48किमी/ली. |
यदि आप किया सेल्टोस को ज्यादातर सिटी में ड्राइव करते हैं तो आपको इसके 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट से 12 किमी/ली. का माइलेज मिल ही जाएगा। वहीं, आप शहर से बाहर हाईवे पर इसका ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो ये आपको 3 किमी/ली. ज्यादा माइलेज दे देगी। इसी तरह यदि सिटी और हाइवे पर कार के इस वेरिएंट को बराबर चलाते हैं तो औसतन आपको 13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाएगा।
कार से प्राप्त होने वाले माइलेज के आंकड़े ड्राइविंग की स्थिति, कार की स्थिति और ड्राइविंग पैटर्न पर भी निर्भर करता है, ऐसे में हमारा आंकड़े आपके आंकड़ों से भिन्न हो सकते हैं। यदि आपके पास भी किया सेल्टोस का 1.4-लीटर टर्बा पेट्रोल डीसीटी मॉडल हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें: किया सेल्टोस के दो ऑफ-रोड कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, टोयोटा फॉर्च्यूनर से भी ज्यादा है इनका ग्राउंड क्लीयरेंस
0 out ऑफ 0 found this helpful