भारत आई जगुआर की एफ-पेस एसयूवी, कीमत 68.40 लाख रूपए से शुरू
प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2016 02:48 pm । tushar । जगुआर एफ-पेस 2016-2021
- 15 Views
- Write a कमेंट
जगुआर लैंड रोवर ने अपनी पहली एसयूवी ‘एफ-पेस’ को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह चार वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी शुरूआती कीमत 68.4 लाख रूपए है जो से 1.12 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। घरेलू बाजार में इसे सीधे इंपोर्ट कर बेचा जाएगा।
एफ-पेस के वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
जगुआर एफ-पेस 2.0 लीटर डीज़ल प्योर: 68.40 लाख रूपए
जगुआर एफ-पेस 2.0 लीटर डीज़ल प्रेस्टिजः 74.50 लाख रूपए
जगुआर एफ-पेस 3.0 लीटर डीज़ल आर-स्पोर्ट: 1.02 करोड़ रूपए
जगुआर एफ-पेस 3.0 लीटर डीज़ल फर्स्ट एडिशन: 1.12 करोड़ रूपए
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो जगुआर एफ-पेस एसयूवी को दो डीज़ल इंजन में उतारा गया है। इसमें पहला है 2.0 लीटर का 4-सिलेन्डर टर्बोचार्ज्ड इंजेनियम इंजन, जो 179.5 पीएस की पावर देता है। दूसरा है 3.0 लीटर का वी6 टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन, जो 300.5 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देता है।
जगुआर एक्सई की तरह एफ-पेस एसयूवी को भी एल्यूमिनियम इंटेंसिव प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसके आगे की तरफ जगुआर की पारंपरिक हनीकॉम्ब मैश डिजायन वाली ग्रिल दी गई है। इसके दोनों ओर अडेप्टिव एलईडी हैडलैंप्स के साथ ‘जे-ब्लेड’ डेटाइम रनिंग लैंप्स (डीआरएलएस) दिए गए हैं। पीछे की तरफ फुल एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं, जो इसे काफी आकर्षक बनाते हैं।
फीचर्स की बात करें तो जगुआर एफ-पेस में एक्टिव की (चाभी), 10.2 इंच का टैबलेट स्टाइल टचस्क्रीन के अलावा पार्क असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, जगुआर ड्राइव कंट्रोल, जैस्चर टेलगेट, टू-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑल सरफेस प्रोग्रेस कंट्रोल (एएसपीसी) और डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी) के साथ ही एबीएस और ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर भी मिलेंगे।