जेके टायर बाजा स्टूडेंट इंडिया-2016 की विजेता बनी पुणे की टीम फोर्ज़ा

प्रकाशित: जनवरी 29, 2016 06:05 pm । saad

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में जेके टायर बाजा स्टूडेंट इंडिया-2016 का फाइनल राउंड आयोजित किया गया। इस रेस में विभिन्न इंस्टीट्यूट के इंजीनियरिंग के छात्रों ने हिस्सा लिया। सिंहगड़ एकेडमी आफ इंजीनियरिंग पुणे की फोर्जा रेसिंग टीम ऑल ओवर चैंपियन घोषित हुई। ऑल टेरेन व्हीकल डिजाइन प्रतियोगिता में 40 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। वेल्लूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की रोड रनर्स दूसरे और महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की टीम पिरान्हा तीसरे स्थान पर रही।

जेके टायर के निदेशक डॉ. रघुपति सिंघानिया ने विजेता टीम को जेके टायर बीएसआई-2016 ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ‘जेके टायर बाजा स्टूडेंट इंडिया अगली पीढ़ी के इंजीनियरों को अपनी क्लासरूम में हासिल हुए अनुभव को वास्तविक जिंदगी में उतारने के  बेहतर मंच प्रदान कर रहा है। हमने इन छात्रों में जो जज्बा देखा है, वो निराला है। इनका यह जज्बा सुनिश्चित करता है कि भविष्य में टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर भारत दुनिया के सुपरपावर कहे जाने वाले देशों के साथ खड़ा होगा।’  

टीम फोर्जा रेसिंग ने सर्वाधिक वेटेज वाली एंड्यूरेंस रेस में शानदार प्रदर्शन किया। वीआईटी की टीम रोड रनर्स एक्सलरेशन मैन्योवरेबिलिटी व वेट पुलिंग में तीसरे स्थान पर रही। इस रेस में वर्ष 2015 में करीब आठ सौ छात्रों ने हिस्सा लिया था। इस साल इसमें 1300 छात्रों ने भागीदारी की। आयोजकों के मुताबिक इस इवेंट के लिए डिजायन की गई कारों और उनकी टेस्टिंग में कड़े अंतरराष्ट्रीय मानदंडों और सुरक्षा का ध्यान रखा गया था। विजेताओं का चुनाव करने के लिए भी ऑटोमोटिव डिजायन मैन्युफैक्चरिंग और  बिजनेस क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को बतौर जज चुना गया था।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience