• English
    • Login / Register

    मिलिये भविष्य की इलेक्ट्रिक कारों से...

    प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2017 04:24 pm । cardekho

    17 Views
    • Write a कमेंट

    टोक्यो मोटर शो-2017 के दौरान कई जापानी कार कंपनियों ने अपनी फ्यूचर इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है। इन में होंडा, निसान और मित्सुबिशी के इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। क्या खासियतें समाई हैं इन इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट में जानेंगे यहां...

    Honda Sports EV Concept

    होंडा स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट

    होंडा स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी के ही अर्बन इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बेस है, इसे रेट्रो लाइन कोम्बिनेशन के साथ भविष्य की कई एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इसके पीछे का डिजायन कूपे मॉडल से मिलता-जुलता है। बैटरी और इंजन से जुड़ी कोई भी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है, लेकिन कंपनी ने इतना जरूर कहा है कि यह कार स्पोर्टी और परफॉर्मेंस ड्राइविंग के लिहाज से काफी बेहतर होगी।

    Nissan IMX Concept

    निसान आईएचएक्स कॉन्सेप्ट

    टोक्यो मोटर शो-2017 के पहले दिन निसान ने रेसिंग कारों की रेस में उतरने की जानकारी दी थी, इसी के तहत कंपनी ने आईएमएक्स कॉन्सेप्ट को पेश किया है। यह कॉन्सेप्ट निसान के नए इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफार्म पर बेस है। इसी प्लेटफार्म पर निसान, रेनो और मित्सुबिशी के 12 इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार होंगे। आईएमएक्स कॉन्सेप्ट में दो मोटर लगी हैं, जो सिंगल चार्ज में करीब 596 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इसकी पावर 430 पीएस और टॉर्क 700 एनएम होगा। आईएमएक्स कॉन्सेप्ट में निसान की प्री-पायलट ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

    Mitsubishi E-Evolution Concept

    मित्सुबिशी ई-एवोलूशन कॉन्सेप्ट

    इलेक्ट्रिक कारों की रेस में मित्सुबिशी, ई-एवोलूशन कॉन्सेप्ट के साथ एक बार फिर से वापसी कर रही है। ई-एवोलूशन कॉन्सेप्ट काफी हद तक निसान आईएमएक्स कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता है। ई-एवोलूशन कॉन्सेप्ट में तीन इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। राइडिंग को बेहतर बनाने और हर तरह के रास्तों से पार पाने के लिए इस में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience