• English
  • Login / Register

अगले महीने भारत में लॉन्च होगी यह शानदार जगुआर

प्रकाशित: सितंबर 12, 2016 03:35 pm । tusharजगुआर एफ-पेस 2016-2021

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

हाल ही जगुआर ने जानकारी दी थी कि भारत में नई एक्सएफ को अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। एक और ताज़ा जानकारी के मुताबिक जगुआर की पहली एसयूवी एफ-पेस को भी अक्टूबर में ही लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि एफ-पेस अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में लॉन्च होगी। कार की शुरुआती कीमत 70 लाख रूपए के करीब रहने का अनुमान है।

हालांकि कंपनी ने एफ-पेस को पहले से अपनी भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर रखा है। इसे फरवरी में आयोजित हुए दिल्ली ऑटो एक्सपो-2016 में भी शो-केस किया गया था। उम्मीद है कि भारत में शुरुआत में एफ-पेस को दो डीज़ल इंजन में उतारा जाएगा।

एंट्री लेवल 'प्योर' और 'प्रेस्टीज़' वेरिएंट में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन आएगा। 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा यह इंजन 180 पीएस की पावर और 430 एनएम का टॉर्क देगा। कार की टॉप स्पीड 208 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पाने में इसे 8.7 सेकंड लगेंगे।

आर-स्पोर्ट वेरिएंट में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर डीज़ल इंजन आएगा। इस इंजन की ताकत 300 पीएस और टॉर्क 700 एनएम का होगा। इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 241 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पाने में इसे 6.2 सेकंड का वक्त लगेगा। आर-स्पोर्ट में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा मिलेगी।

 

यह भी पढ़ेंः जानिये जगुआर एफ-पेस एसयूवी की खासियतें

was this article helpful ?

जगुआर एफ-पेस 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience