फॉक्सवेगन टिग्वॉन बनी बेस्ट इन क्लास एसयूवी, यूरो एनकैप ने दिया खिताब
प्रकाशित: द िसंबर 23, 2016 01:42 pm । arun । फॉक्सवेगन टिग्वान 2017-2020
- 19 Views
- Write a कमेंट
दुनियाभर में फॉक्सवेगन को सुरक्षित कार बनाने के लिए जाना जाता है। अब कंपनी की मिड साइज़ एसयूवी टिग्वॉन ने एक और उपलब्धि हासिल की है। यूरोपियन न्यू कार असेस्मेंट प्रोग्राम (यूरो एनसीएपी/एनकैप) ने इसे स्मॉल ऑफ-रोडर सेगमेंट की सबसे बेहतर एसयूवी के खिताब से नवाज़ा है। टिग्वान को भारत में भी लॉन्च किया जाना है।
यूरो एनकैप के क्रैश टेस्ट में टिग्वॉन के इंटरनेशनल मॉडल को उतारा है, यहां टिग्वॉन को व्यस्क पैसेंजर और बच्चों की सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है। रिजल्ट के आधार पर टिग्वॉन को सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कार बताया गया है।
फॉक्सवेगन टिग्वॉन को प्रोएक्टिव ओक्यूपेंट प्रोटेक्शन सिस्टम से लैस किया गया है, जो कार में बैठे हर पैजेंसर की सुरक्षा तो बढ़ाता ही है साथ ही पैदल चल रहे यात्रियों की सुरक्षा को भी पुख्ता करता है।
कंपनी का कहना है कि इंटरनेशनल टिग्वॉन में स्टैंडर्ड आईएसओफिक्स और सेकंड रो की सीटों पर सेफ्टी सीट बेल्ट टेंशनर्स के साथ चाइल्ड सीट एंकर दिए गए हैं, जिससे बड़े और बच्चे दोनों तरह के पैसेंजरों की सुरक्षा बढ़ जाती है। टिग्वॉन के इंटरनेशनल मॉडल में सुरक्षा के लए पैडेस्ट्रियन और एम्बिएंट ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और लेन-कीपिंग ‘लेन-असिस्ट’ सिस्टम जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
बात करें भारतीय ऑटो सेक्टर की तो यहां टिग्वॉन एसयूवी को फरवरी में आयोजित दिल्ली ऑटो एक्सपो-2016 में पेश किया गया था। यहां टिग्वॉन एसयूवी 7-सीटर वर्जन में भी मिलेगी। इसे अगले साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसे एसेंबल करके बेचा जाएगा। संभावना है कि भारत आने वाली टिग्वॉन एसयूवी में भी कई एडवांस सेफ्टी फीचर मिलेंगे।