• English
  • Login / Register

चीन में फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा से उठा पर्दा

प्रकाशित: अगस्त 28, 2017 06:57 pm । raunakहुंडई क्रेटा 2015-2020

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

2018 Hyundai Creta

हुंडई ने चीन में आयोजित चेंगडू मोटर शो-2017 के दौरान फेसलिफ्ट क्रेटा से पर्दा उठाया है, यहां इसे आईएक्स25 नाम से जाना जाता है। मौजूदा आईएक्स25 को अक्टूबर 2014 में उतारा गया था, इसका डिजायन भारत में उपलब्ध हुंडई क्रेटा से मिलता-जुलता है। आईएक्स25 की तरह अब भारत में उपलब्ध क्रेटा को भी अपडेट की दरकार है, संभावना है कि भारत में फेसलिफ्ट क्रेटा को अगले साल होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में पेश किया जा सकता है।

Hyundai Creta

कुछ समय पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि भारत आने वाली फेसलिफ्ट क्रेटा ब्राजील में उपलब्ध क्रेटा से मिलती-जुलती होगी, ब्राजील मॉडल में वरना और एलांट्रा वाली कास्केडिंग ग्रिल, नया फ्रंट और रियर बंपर दिया गया है। अब कंपनी का कहना है कि ब्राजील मॉडल को भारत में नहीं उतारा जाएगा। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत आने वाली फेसलिफ्ट क्रेटा चीनी मॉडल से मिलती-जुलती हो सकती है।

Hyundai Creta

चीनी मॉडल में ये बदलाव हुए हैं

  • नई कास्केडिंग ग्रिल के साथ थ्री क्रोम स्लेट दी गई है, यह ब्राजील मॉडल से ज्यादा बड़ी है।
  • नई ग्रिल के दोनों ओर प्रोजेक्टर हैडलैंप्स लगे हैं।
  • ट्यूसॉन की तरह नई आईएक्स25 में फॉग लैंप्स के चारों ओर डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई है।
  • साइड वाले हिस्से में नए 5-स्पॉक डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए गए हैं।
  • पीछे की तरफ टेललैंप्स और नए ग्राफिक्स दिए गए हैं।
  • ट्यूसॉन की तरह पीछे वाले बंपर पर नए फॉग लैंप्स, ट्विन ट्रेपजोडिएल एग्जॉस्ट पाइप के साथ दिए गए हैं।

2018 Hyundai Creta

नई हुंडई वरना से लिये जा सकते हैं ये फीचर

  • सनरूफ: फेसलिफ्ट क्रेटा में नई वरना वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जा सकता है।
  • ईको कोटिंग: इस टेक्नोलॉजी की शुरूआत ने नई वरना से हुई है। यह फीचर केबिन में हवा को फ्रैश रखता है और बैक्टीरिया से पैसेंजर की सुरक्षा करता है।
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें: ब्राजील में उपलब्ध क्रेटा और हाल ही में लॉन्च हुई नई वरना में यह फीचर दिया गया है, संभावना है कि फेसलिफ्ट क्रेटा में भी यह फीचर दिया जा सकता है।

Hyundai Creta

  • स्मार्ट ट्रंक: अगर कार की चाबी आपकी जेब में हो और आप बूट के नजदीक हों तो बूट का दरवाजा अपने आप खुल जाएगा, यह फंक्शन नई वरना, एलांट्रा और ट्यूसॉन में भी मिलता है।
  • हुंडई आईब्लू: यह एक स्मार्टफोन एप है, इससे आप म्यूजिक सिस्टम के वोल्यूम को एडजस्ट कर सकते हैं और ब्लूटूथ से रेडियो, रेडियो से ऑक्स आदि मोड को चुन सकते हैं।

चीन में पेश की गई आईएक्स25 में 1.4 लीटर का टी-जीडीआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। भारत आने वाली फेसलिफ्ट क्रेटा में यह इंजन मिलने की संभावनाएं कम ही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली फेसलिफ्ट क्रेटा में नई वरना वाले 1.6 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन आ सकते हैं।

यह भी पढें : नई हुंडई वरना के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, यहां जानिये

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience