• English
  • Login / Register

अमेरिकी क्रैश टेस्ट में नई होंडा सीआर-वी ने किया शानदार प्रदर्शन

प्रकाशित: मार्च 24, 2017 01:21 pm । raunakहोंडा सीआर-वी

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

अमेरिकी संस्था द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में होंडा की नई सीआर-वी ने न सिर्फ काफी अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि टॉप अवॉर्ड भी अपने नाम किया है। गौरतलब है कि पांचवीं पीढ़ी की नई सीआर-वी को भारत में भी लॉन्च किया जाना है।

अमेरिकी संस्था इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट फॉर हाइवे सेफ्टी (आईआईएचएस) ने सीआर-वी का क्रैश टेस्ट किया। इस में सीआर-वी ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके लिए उसे 2017 टॉप सेफ्टी पिक-प्लस अवॉर्ड से नवाज़ा गया। इस संस्था द्वारा कार सेफ्टी के लिए दिया जाने वाला यह सबसे बड़ा या सर्वोच्च अवॉर्ड है।

आईआईएचएस के अनुसार यह अवॉर्ड हासिल करने के लिए कार को फ्रंट, मॉडरेट ओवरलैप फ्रंट, साइड, रूफ स्ट्रेंथ और हैड रेस्ट्रेन टेस्ट में बेहतर रेटिंग हासिल करनी होती हैं, कार में फ्रंट क्रैश प्रिवेंशन सिस्टम का होना भी जरूरी है और होंडा सीआर-वी इन मानकों पर खरी उतरती है।

होंडा ने पिछले साल अक्टूबर महीने में पांचवी जनरेशन की सीआर-वी से पर्दा उठाया था, यह फिलहाल अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत में नई सीआर-वी को अगले साल उतारा जा सकता है। थाइलैंड में यह आने कुछ दिनों में लॉन्च होगी, संभावना है कि थाईलैंड मॉडल की तरह भारत में भी सीआर-वी को डीज़ल इंजन में उतारा जा सकता है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, फॉक्सवेगन टिग्वॉन और जीप कंपास से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा सीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience