• English
  • Login / Register

होंडा ने फिलीपींस में लॉन्च की फेसलिफ्ट अकॉर्ड, भारत में भी होनी है लॉन्च

संशोधित: मई 18, 2016 07:10 pm | raunak | होंडा न्यू अकॉर्ड

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

होंडा सिविक के बाद नई अकॉर्ड वह कार है जिसका भारत में होंडा फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अब होंडा ने इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन को फिलीपींस में लॉन्च कर दिया है। पिछले साल नई अकॉर्ड को अमेरिका में लॉन्च किया गया था। अकॉर्ड का एशियन मॉडल, अमेरिकन मॉडल से काफी मिलता-जुलता है।

नई अकॉर्ड में नए डिजायन के हैडलैंप्स और टेललैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा बॉडी डिजायन में भी कई बदलाव हुए हैं। इसके अगले हिस्से में पूरी तरह से नए डिजायन वाली एलईडी हैडलाइट, डे-टाइम रनिंग लाइट, एक्टिव कॉर्नरिंग लाइट, मल्टी प्रोजेक्टर एलईडी फॉग लैंप और पीछे की तरफ एलईडी लाइट गाइड शामिल है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फेसलिफ्ट अकॉर्ड के इंजन में कोई बदलाव नहीं है। इसमें 2.4 लीटर का आई-वीटेक डायरेक्ट इंजेक्शन वाला फोर सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसके अलावा 3.5 लीटर का आई-वीटेक वी-6 इंजन का भी विकल्प मौजूद है। सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट (वीएसए). हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए), मल्टी व्यू रिवर्स कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और इमरजेंसी स्टॉर सिग्नल (ईएसएस) जैसे फीचर्स मिलेंगे।

भारत में लॉन्चिंग कब तक

होंडा ने नई अकॉर्ड को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो-2016 में शो-केस किया था। कम मांग के कारण इस कार को कुछ वक्त पहले बाजार से वापस ले लिया गया था। ऐसे में उम्मीद है कि यहां नई अकॉर्ड के बजाए फेसलिफ्ट अकॉर्ड को लॉन्च किया जाएगा। टोयोटा कैमरी हाईब्रिड को देखते हुए कंपनी इसमें हाईब्रिड ऑप्शन भी लाने वाली है। माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में इसे भारत में पेश किया जा सकता है।

was this article helpful ?

होंडा न्यू अकॉर्ड पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हाइब्रिड कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience