टेस्टिंग के दौरान दिखी हुंडई वरना फेसलिफ्ट
प्रकाशित: जनवरी 28, 2019 06:57 pm । dhruv । हुंडई वरना 2017-2020
- 28 व्यूज़
- Write a कमेंट
हुंडई वरना के फेसलिफ्ट अवतार को चीन में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी की योजना भारत में भी अपडेट वरना लाने की है। भारत में इसे 2020 के बीच में लॉन्च किया जा सकता है।
कैमरे में कैद हुई कार को अच्छे से कवर किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट वरना को हुंडई की नई डिजायन थीम पर तैयार किया जाएगा। इसका डिजायन एलांट्रा फेसलिफ्ट से मिलता-जुलता हो सकता है। कैमरे में कैद हुई तस्वीर में अपडेट एलांट्रा से मिलते-जुलते हैडलैंप्स और टेललैंप्स दिए गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके केबिन में भी कई अहम बदलाव नज़र आएंगे।
भारत में उपलब्ध मौजूदा वरना की बात करें तो यह 1.4 लीटर पेट्रोल, 1.6 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर डीज़ल और 1.6 लीटर डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। मौजूदा वरना की कीमत 8.01 लाख रूपए से 13.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। भारत में अप्रैल 2020 से बीएस-6 उत्सर्जन नियम लागू होने वाले हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि फेसलिफ्ट वरना में बीएस-6 इंजन मिलेंगे।
यह भी पढें : हुंडई ने लॉन्च किया क्रेटा का नया एसएक्स (ओ) एग्जीक्यूटिव वेरिएंट
- Renew Hyundai Verna 2017-2020 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful