• English
  • Login / Register

जानिए असल में कितना माइलेज देती है हुंडई वरना डीजल

प्रकाशित: जून 18, 2019 03:20 pm । nikhilहुंडई वरना 2017-2020

  • 841 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई वरना भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान कारों में से एक है। यह दो पेट्रोल और दो डीजल दोनों इंजन विकल्पों में आती है। इनमें 1.4-लीटर व 1.6-लीटर डिस्प्लेसमेंट के ड्यूल वीटीवीटी पेट्रोल और सीआरडीआई डीजल इंजन शामिल हैं। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक (टॉर्क कन्वर्टर) दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध है। हालांकि, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प केवल 1.6-लीटर पेट्रोल और 1.6-लीटर डीजल इंजन के साथ ही मिलता है। हाल ही में हमने वरना के 1.6-लीटर डीजल मॉडल (मैनुअल वेरिएंट) का माइलेज टेस्ट किया है, जिसके नतीजो को आप यहां जानेंगे: -

इंजन डिस्प्लेसमेंट

1.6-लीटर 

अधिकतम पावर 

128पीएस 

अधिकतम टॉर्क 

260एनएम 

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

 एआरएआई माइलेज 

24.75 किमी/लीटर 

टेस्ट के बाद प्राप्त हुआ माइलेज (सिटी) 

18.05 किमी/लीटर 

टेस्ट के बाद प्राप्त हुआ माइलेज (हाईवे)

23.38 किमी/लीटर 

ड्राइविंग कंडीशन

50% सिटी में और 50% हाइवे पर

25% सिटी में और 75% हाइवे पर

75% सिटी में और 25% हाइवे पर

 माइलेज

20.37 किमी/लीटर

21.77 किमी/लीटर

19.14 किमी/लीटर

वरना डीजल को चलाने के बाद हमें कंपनी के दावों की तुलना में कम माइलेज प्राप्त हुआ। हालांकि हमें इस बात की पूरी उम्मीद भी थी, क्योंकि कंपनियों द्वारा माइलेज की गणना आदर्श स्थितियों में की जाती है।  

आमतौर पर यदि आप अपनी डीजल वरना को केवल सिटी में ही चलाते हैं तो आप 19 किमी/लीटर के करीब माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं, यदि आप अधिकतर हाईवे या बेहद कम ट्रैफिक वाली सड़कों पर ड्राइव करते हैं, जहां आप एक फिक्स स्पीड से ड्राइव कर सकते हैं तो डीजल हुंडई वरना लगभग 21 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है। 

माइलेज ड्राइविंग की स्थिति, कार की स्थिति और ड्राइविंग पैटर्न पर भी निर्भर करता है, ऐसे में आपके निष्कर्ष हमसे भिन्न हो सकते हैं। यदि आपके पास भी वरना डीज़ल कार हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव को जरूर बताएं।   

यह भी पढ़ें:  जानिए असल में कितना माइलेज देती है हुंडई वरना डीजल ऑटोमैटिक

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वरना 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience