हुंडई लाएगी तीन इलेक्ट्रिक कार, जानिये कब होंगी लॉन्च
प्रकाशित: सितंबर 14, 2018 05:02 pm । dinesh । हुंडई कोना
- 21 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने दिल्ली में आयोजित मूव समिट 2018 में घोषणा की है कि वह भारत में तीन इलेक्ट्रिक कार उतारेगी। इस में पहली कार कोना इलेक्ट्रिक होगी, जिसे 2019 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। बाकी दो कारों को 2023 तक भारत में पेश किया जा सकता है।
कोना इलेक्ट्रिक से जुड़ी जानकारी पहले ही हमारे सामने आ चुकी है, जबकि बाकी दो इलेक्ट्रिक कारों से जुड़ी जानकारी कंपनी ने अभी साझा नहीं की है। हुंडई की योजना भारत को इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन हब बनाने की है।
चर्चाएं हैं कि बाकी दो कारों में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी हो सकती है। इसे कार्लिनो कॉन्सेप्ट पर तैयार किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है कि हुंडई की इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला महिन्द्रा एस201 से होगा। महिन्द्रा एस201 को 2020 तक भारत में पेश किया जा सकता है। एस201 भी इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इलेक्ट्रिक रेंज में इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा होगी। सिंगल चार्ज में यह करीब 250 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
यह भी पढें : कैमरे में कैद हुई हुंडई क्यूएक्सआई