हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की कलर लिस्ट हुई अपडेट

प्रकाशित: जुलाई 25, 2022 02:55 pm । सोनूहुंडई कोना

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

  • इसमें नए टाइटन ग्रे और फिअरी रेड शेड के साथ ब्लैक रूफ दी गईहै।
  • इसमें पहले वाले पोलर व्हाइट, फैंटम ब्लैक और पोलर व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ की चॉइस मिलना जारी है।
  • कोना इलेक्ट्रिक में 39.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 452 किलोमीटर है।
  • इसे 50किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जर से 80 फीसदी चार्ज होने में महज 57 मिनट लगते हैं। 
  • कोना ईवी की प्राइस रेंज 23.84 लाख से 24.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

हुंडई ने कोना इलेक्ट्रिक की कलर लिस्ट को अपडेट दिया है। यह कार अब पांच कलर शेड में उपलब्ध है जिनमें तीन ड्यूल-टोन और दो मोनोटोन ऑप्शन शामिल हैं।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक नए कलर

हुंडई ने कोना ईवी के टायफून सिल्वर शेड को बंद कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार अब नए टाइटेनियम ग्रे और फिअरी रेड एक्सटीरियर कलर के साथ ब्लैक रूफ में उपलब्ध है। इसके अलावा पहले की तरह पोलर व्हाइट, फैंटम ब्लैक और पोलर व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ कलर ऑप्शन को इसमें बरकरार रखा गया है।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक स्पेसिफिकेशन

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में 39.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 452 किलोमीटर है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 136पीएस की पावर और 395एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें चार ड्राइविंग मोडः ईको, ईको प्लस, कंफर्ट और स्पोर्ट दिए गए हैं। इसे 50किलोवॉट के डीसी चार्जर से 80 फीसदी चार्ज होने में महज 57 मिनट लगते हैं।

हुंडई कोना फीचर्स

कोना इलेक्ट्रिक में एलईडी हेडलैंप्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट, 10 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग, ईएससी, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

हुंडई कोना प्राइस

कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 23.84 लाख से 24.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका कंपेरिजन एमजी जेडएस ईवी से है।

यह भी पढ़ें : फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा साउथ अफ्रीका में हुई लॉन्च

हुंडई कोना फेसलिफ्ट

Hyundai Kona Electric Facelift Revealed. India Launch Likely In 2021

फेसलिफ्ट हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को भारत में आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। इस अपडेटेड ई-एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेट किया जा सकता है और इसमें बड़ी डिस्प्ले और ज्यादा फीचर मिल सकते हैं।

यह भी देखें: हुंडई कोना इलेक्ट्रिक ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई कोना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience